दिल्ली सरकार के स्कूलों में कक्षा 6 से 9 के लिए रजिस्ट्रेशन कल से होंगे शुरू, देखें नोटिस

दिल्ली सरकार के स्कूलों में कक्षा 6 से 9 के लिए रजिस्ट्रेशन कल से होंगे शुरू, देखें नोटिस

डायरेक्टोरेट ऑफ एजुकेशन (DoE), दिल्ली ने शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए कक्षा 6 से 9 में नॉन- प्लान एडमिशन के लिए शेड्यूल की घोषणा की है। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 8 अप्रैल यानी कल से शुरू होने वाली है। जिन अभिभावकों के बच्चे एडमिशन लेना चाहते हैं, उन्हें आधिकारिक वेबसाइट edudel.nic.in पर अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा।एडमिशन संबंधित आधिकारिक नोटिस यहां देखें- करें क्लिकदिल्ली स्कूल नॉन प्लान एडमिशन 2024 का शेड्यूल इस प्रकार है।चक्र-I: 8 अप्रैल से 17 अप्रैल तकचक्र-II: 15 मई से 15 जून तकचक्र-III: 7 जुलाई से 31 जुलाई तकरजिस्टर्ड आवेदकों को अलॉटेड स्कूलों का प्रदर्शनचक्र 1: 29 अप्रैलचक्र 2: 27 जूनचक्र 3: 12 अगस्तअलॉटेड स्कूलों में एडमिशन के लिए डॉक्यूमेंट्स को जमा करना और वेरिफिकेशन इन तारीखों पर करना होगा।चक्र 1: 30 अप्रैल से 10 मई तकचक्र 2: 28 जून से 6 जुलाई तकचक्र 3: 13 अगस्त से 31 अगस्त तकमाता- पिता के लिए सलाहसरकारी स्कूलों में दाखिला पाने के इच्छुक बच्चों के माता-पिता को सलाह दी जाती है, वे दिए गए प्रोग्राम के अनुसार अपने बच्चों की डिटेल्स ऑनलाइन दर्ज करें।  ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म का  लिंक डिपार्टमेंट की वेबसाइट www.edudel.nic.in पर दिखाई देग। इसके लिए माता- पिता को आधिकारिक वेबसाइट पर होम पेज पर जाकर  "Govt. School Admissions" लिंक पर क्लिक करना होगा।किन छात्रों के लिए कर सकते हैं रजिस्ट्रेशनकक्षा 6 में दाखिले के लिए, कक्षा 5 में पास होने वाले छात्रों के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया जाएगा, जबकि स्कूल न जाने वाले बच्चों को उनके पास के किसी भी स्कूल में फिजिकल रूप से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।उन बच्चों के माता-पिता जो स्कूल नहीं गए हैं और 10-12 वर्ष की आयु के हैं, वे अपने बच्चों के लिए  किसी भी नजदीकी स्कूल में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। आपको बता दें, केवल दिल्ली में रहने वाले माता-पिता के बच्चे ही नॉन प्लान एडमिशन के तहत आवेदन करने के लिए एलिजिबल हैं।आवेदकों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरते समय नीचे दी गई डिटेल्स को भरना होगा।- व्यक्तिगत जानकारी  जैसे नाम, पिता का नाम, माता का नाम,- घर का पता और पिछले स्कूल की डिटेल्स (यदि पूछी जाए)।-  बच्चे का आधार नंबर/यूआईडी- बैंक की ब्रांच और उसके IFSC नंबर के नाम के साथ बच्चे का बैंक अकाउंट नंबर- बच्चे की जन्मतिथि.- माता-पिता का मोबाइल नंबर

2024-04-07 18:01:42

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan