दिल्ली के सर्वोदय विद्यालयों में नर्सरी से लेकर पहली कक्षा में दाखिले को लेकर 21 मार्च को ड्रॉ

दिल्ली के सर्वोदय विद्यालयों में नर्सरी से लेकर पहली कक्षा में दाखिले को लेकर 21 मार्च को ड्रॉ

सर्वोदय विद्यालयों में नर्सरी से लेकर पहली कक्षा में दाखिले को लेकर प्रक्रिया जारी है। नर्सरी कक्षा में दाखिले के लिए कई स्कूलों को कुल सीटों से दोगुना आवेदन प्राप्त हुए। इसको लेकर 21 मार्च को स्कूल प्रबंधन समिति सदस्यों और अभिभावकों की उपस्थिति में ड्रॉ का आयोजन होगा। वेस्ट विनोद नगर स्थित राजकीय सर्वोदय बाल विद्यालय को नर्सरी कक्षा की 40 सीटों के लिए 80 आवेदन, केजी कक्षा की 40 सीटों के लिए 73 और पहली कक्षा की दस खाली सीटों के लिए 30 आवेदन प्राप्त हुए है। द्वारका सेक्टर-13 स्थित राजकीय सह शिक्षा सर्वोदय विद्यालय को नर्सरी कक्षा के लिए 63 और केजी कक्षा के लिए 73 आवेदन मिले हैं। पालम एंक्लेव स्थित सर्वोदय कन्या विद्यालय को केजी कक्षा के लिए 80 से ज्यादा आवेदन आए हैं।राजकीय विद्यालय प्रधानाचार्य संघ दिल्ली के महासचिव पीडी शर्मा ने कहा कि सभी विद्यालयों में अभिभावकों की तरफ से बच्चे का दाखिला कराने को लेकर अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। बता दें कि ड्रॉ से पहले आवेदन फॉर्म में कोई कमी होने पर उसकी सूचना 19 मार्च को नोटिस बोर्ड पर दी जाएगी। कमियों को दूर करने के लिए अभिभावक विद्यालय समय में 19 और 20 मार्च को संपर्क कर सकेंगे। 21 मार्च को ड्रॉ होगा। इसकी वीडियोग्राफी कराई जाएगी। सुबह की पाली वाले विद्यालयों में 11 बजे और शाम की पाली वाले विद्यालयों में दोपहर तीन बजे होगा।ड्रॉ में दाखिला के लिए चयनित उम्मीदवारों की सूची नोटिस बोर्ड पर सुबह की पाली वाले विद्यालयों में 22 मार्च को सुबह 11 बजे और शाम की पाली वाले विद्यालयों में दोपहर तीन बजे प्रदर्शित की जाएगी। विद्यालयों में चयनित उम्मीदवारों के दाखिला 23 मार्च से लेकर एक अप्रैल तक होंगे। 

2024-03-19 08:33:46

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan