
दिल्ली के स्कूलों में जानें कब से शुरू होंगी गर्मियों की छुट्टियां, देखें पूरी लिस्ट
Delhi School Summer Vacation 2024: गर्मियां शुरू हो चुकी है और हर दिन तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। सभी छात्र गर्मी की छुट्टियों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हर साल गर्मी में तापमान बढ़ने के कारण छात्रों को स्कूल से छुट्टी मिल जाती है। आमतौर पर ये छुट्टियां एक महीने तक चलती हैं। इन छुट्टियों के दौरान छात्र नए स्किल्स सीख सकते हैं या कहीं घूम सकते हैं।वहीं दिल्ली सरकार ने शैक्षणिक वर्ष 2024-25 में सरकारी और सरकारी एडेड स्कूलों के लिए गर्मी की छुट्टियों और अन्य छुट्टियों का शेड्यू के बारे में जानकारी देते हुए कहा था कि, गर्मियों की छुट्टियां 11 मई से शुरू होगी और 30 जून, 2024 को समाप्त होगी, जो कुल 51 दिनों तक चलेगी। हालांकि, शिक्षकों को जरूरी स्कूल एक्टिविटिज के लिए 28 और 29 जून को दो दिनों के लिए काम पर आना पड़ सकता है। छात्र और अभिभावक आधिकारिक वेबसाइट edudel.nic.in पर नोटिफिकेशन देख सकते हैं।- छुट्टियों का कैलेंडर देखने के लिए यहां करें क्लिकदेखा जाए तो इस साल, दिल्ली में छात्रों को गर्मियों में एक महीने और 19 दिनों की छुट्टियां मिलेंगी। इस ब्रेक के दौरान छात्रों को प्रोजेक्ट और असाइनमेंट भी दिए जाएंगे। रिपोर्ट्स के अनुसार, दिल्ली के स्कूल 2024 में 220 दिन खुले रहेंगे। दिल्ली शिक्षा निदेशालय (DOE) ने सभी स्कूलों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि पूरे 220 दिनों में पढ़ाई हो और उसी के अनुसार छुट्टियों की योजना बनाई जाए।गर्मियों की छुट्टियों के अलावा ऑटम ब्रेक 9 अक्टूबर, 2024 को शुरू होगा और 11 अक्टूबर, 2024 को समाप्त होगा। जहां तक विंटर ब्रेक की बात है, तो यह 1 जनवरी से 15 जनवरी, 2025 तक निर्धारित किया गया है।यहां 2024 में होने वाली दिल्ली के स्कूलों की छुट्टियों की लिस्ट दी गई है।गर्मियों की छुट्टियां: 11 मई 2024 से 30 जून 2024ऑटम ब्रेक- 9 अक्टूबर 2024 से 11 अक्टूबर 2024 तकविंटर ब्रेक- 1 जनवरी 2025 से 15 जनवरी 2025 तकदिल्ली में त्योहार या किसी खास दिन के लिए मिलने वाली सरकारी स्कूल में होने वाली सरकारी छुट्टियों की लिस्टईद-उल-फितर: 11 अप्रैलराम नवमी: 17 अप्रैलमहावीर जयंती: 21 अप्रैलमहावीर जयंती: 21 अप्रैलबुद्ध पूर्णिमा: 23 मईईद-उल-जुहा (बकरीद): 17 जूनमुहर्रम: 17 जुलाईस्वतंत्रता दिवस: 15 अगस्तजन्माष्टमी (वैष्णव): 26 अगस्तमिलाद-उन-नबी या ईद-ए-मिलाद (पैगंबर मुहम्मद का जन्मदिन): 16 सितंबरमहात्मा गांधी जयंती: 2 अक्टूबरदशहरा: 12 अक्टूबरमहर्षि वाल्मिकी का जन्मदिन: 17 अक्टूबरदिवाली (दीपावली): 31 अक्टूबरगुरु नानक का जन्मदिन: 15 नवंबरक्रिसमस दिवस: 25 दिसंबर
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan