
दो साल लगातार फेल तो कोर्स से होंगे बाहर, इलाहाबाद विश्वविद्यालय ने CBCS नियमों में किया बदलाव
इलाहाबाद विश्वविद्यालय ने क्रेडिट बेस्ड च्वॉइस सिस्टम (सीबीसीएस) रेगुलेशन में बदलाव किए हैं। संशोधित सीबीसीएस को इविवि की परीक्षा कमेटी, एकेडमिक काउंसिल (शैक्षणिक परिषद) और कार्यकारी परिषद ने मंजूरी दे दी है। परीक्षा नियंत्रक एके कनौजिया ने बताया कि संशोधित सीबीसीएस विश्वविद्यालय की ओर से रेगुलर मोड में संचालित डिग्री, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट पाठ्यक्रमों पर लागू होगा। सीबीसीएस की संशोधित कॉपी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। इविवि में अब यूजीसी के नियमों के अनुरूप सीबीसीएस का संचालन किया जाएगा।नई व्यवस्था के तहत अब सेमेस्टर पाठ्यक्रमों में दो साल लगातार फेल होने पर विद्यार्थी कोर्स से बाहर हो जाएंगे। इसी तरह सेशनल और एंड सेमेस्टर में अंकों निर्धारण की व्यवस्था में बदलाव किया गया है। इसके अलावा कॉपियों का मूल्यांकन पेपर सेटर से ही कराने की बाध्यता नहीं रह जाएगी। अधिक संख्या में उत्तर पुस्तिकाएं होने पर अन्य परीक्षकों की मदद भी ली जा सकेगी। अंकों की गणना से संबंधित व्यवस्था में भी बदलाव किया गया है। पहले सीजीपीए से 9.5 का गुणा कर अंकों की गणना होता थी और अब 10 से गुणा कर अंक की गणना की जाएगी।42 विभागों को भेजा पीजीएटी का परिणामप्रयागराज। इलाहाबाद विश्वविद्यालय में 60 से अधिक परास्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश जल्द शुरू होंगे। प्रवेश प्रकोष्ठ ने इविवि के 45 में से 42 विभागों को परास्नातक प्रवेश परीक्षा (पीजीएटी) का परिणाम भेज दिया है। बचे हुए तीन विभागों को गुरुवार को परिणाम भेज दिया जाएगा। इसी के साथ अब विभाग स्तर से प्रवेश शुरू होगा। एक-दो दिनों में कटऑफ जारी होने की उम्मीद है। सोमवार तक संबद्ध महाविद्यालयों को भी परिणाम भेजने की तैयारी है।प्रवेश के लिए 41 हजार से अधिक हुए रजिस्ट्रेशनप्रयागराज। इलाहाबाद विश्वविद्यालय में स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए बुधवार की शाम 430 बजे तक 41,760 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन पंजीकरण कराया था। देरशाम तक लगभग 43 हजार अभ्यर्थियों के पंजीकरण की बात कही जा रही है। पंजीकरण की अंतिम तिथि 30 जुलाई है।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan