
Territorial Army Recruitment Rally : प्रादेशिक सेना में सैनिक के पदों पर बंपर भर्ती, आयु सीमा 42 वर्ष
Territorial Army Recruitment Rally : प्रादेशिक सेना की विभिन्न यूनिटों में सैनिक जीडी, सैनिक क्लर्क,सैनिक ट्रेड्समैन के पदों पर बंपर भर्ती निकाली है। मध्य कमान, जोन-2 के राज्यों जैसे ओडिशा, छत्तीसगढ़, बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड और झारखंड में 12 नवंबर 2024 से 27 नंबर 2024 तक पिथौरागढ़ मिलिट्री स्टेशन (उत्तराखंड) में रोजाना सुबह 5 बजे से आयोजित की जा रही है। 111 इन्फैंट्री बटालियन (टीए) कुमाऊं, 153 इन्फैंट्री बटालियन (टीए) डोगरा और 151 इन्फैंट्री बटालियन (टीए) जाट की भर्ती रैली सैनिक (सामान्य ड्यूटी) 88, सैनिक (क्लर्क) 11, सैनिक (कुक) 06, सैनिक (स्पेशल कुक) 01, सैनिक नाई 05, सैनिक सफाईवाला 03, सैनिक कारपेंटर 01, सैनिक मसाल्ची 02 की रिक्त पदों के लिए भर्ती आयोजित करेगी।पहले फिजिकल टेस्ट होगा। इसमें एक मील दौड़, पुल अप्स, संतुलन चाल, 9 फीट गढ़ा होगी। फिजिकल टेस्ट सुबह 5 बजे से होगा।12 से 13 नवंबर 2024 - ओडिशा - सैनिक (जीडी), सैनिक क्लर्क, सैनिक ट्रेड्समैन14 से 15 नवंबर 2024 - छत्तीसगढ़- सैनिक (जीडी), सैनिक क्लर्क, सैनिक ट्रेड्समैन16 से 17 नवंबर 2024 - बिहार - सैनिक (जीडी), सैनिक क्लर्क, सैनिक ट्रेड्समैन18 से 19 नवंबर 2024 - मध्य प्रदेश- सैनिक (जीडी), सैनिक क्लर्क, सैनिक ट्रेड्समैन20 से 21 नवंबर 2024 - उत्तर प्रदेश - सैनिक (जीडी), सैनिक क्लर्क, सैनिक ट्रेड्समैन22 से 23 नवंबर 2024 - उत्तराखंड- सैनिक (जीडी), सैनिक क्लर्क, सैनिक ट्रेड्समैन24 से 25 नवंबर 2024 - झारखंड - सैनिक (जीडी), सैनिक क्लर्क, सैनिक ट्रेड्समैन26 से 27 नवंबर 2024 - उपरोक्त सभी राज्य - दस्तावेजों की जांच, ट्रेड टेस्ट, मेडिकल चुने उम्मीदवार व फाइनल बोर्ड।कदकाठी - ऊंचाई - 160 सेमी. छाती - 82 सेमी.आयु सीमा 18 से 42 वर्ष तकसैनिक (जनरल ड्यूटी) - 10वीं कक्षा उत्तीर्ण, कुल मिलाकर 45% अंक तथा प्रत्येक विषय में 33% अंक। बोर्ड के लिए ग्रेडिंग सिस्टम इस प्रकार है: व्यक्तिगत विषयों में न्यूनतम डी ग्रेड *=(33 से 40) या ग्रेड जिसमें सी2 ग्रेड का कुल मिलाकर 33% अंक हो।सैनिक क्लर्क - किसी भी स्ट्रीम में 12वीं कक्षा उत्तीर्ण, कुल मिलाकर 60% अंक तथा प्रत्येक विषय में 50% अंक। कक्षा 12वीं में अंग्रेजी व गणित/अकाउंट्स/ बुक कीपिंग विषय अनिवार्य है।सैनिक ट्रेड्समैन - कक्षा 10वीं उत्तीर्ण तथा प्रत्येक विषय में 33% अंक।सैनिक (हाउस कीपर तथा मेस कीपर) - 8वीं कक्षा उत्तीर्ण तथा प्रत्येक विषय में 33% अंक प्राप्त किए हों।फिजिकल टेस्ट में पास होने वालों की लिखित परीक्षा होगी।अहम दस्तावेजमूल दस्तावेज, 2 सैट फोटोकॉपी, 20 नए फोटो पासपोर्ट साइज, जन्म प्रमाण पत्र, 10वीं 12वीं व उच्च शिक्षा बोर्ड परीक्षा की मार्कशीट व सर्टिफिकेट- मूल निवास प्रमाण पत्र जो जिलाधिकारी या तहसीलदार द्वारा जारी किया हो।- कैरेक्टर सर्टिफिकेट ।- खेल प्रमाण पत्र।- विवाहित या अविवाहित प्रमाण पत्र।- पैन कार्ड व आधार कार्ड।क्या है टेरिटोरियल आर्मीटेरिटोरियल आर्मी में आप देश के आम नागरिक रहते हुए सैन्य अनुभव ले सकते हैं। यह एक वॉलंटियर सर्विस होती है। आपको ट्रेनिंग देने के बाद जरूरत पड़ने पर सेना आपकी सेवा ले सकती है। ऐसे बहुत से लोग होते हैं जो कुछ वजहों से सेना में भर्ती नहीं हो पाते, ऐसे युवाओं को सेना टेरिटोरियल आर्मी भर्ती के जरिए देश सेवा का एक और मौका देती है। नोटिस में कहा गया है प्रादेशिक सेना (टेरिटोरियल आर्मी) एक स्वैच्छिक संगठन है जो नियमित रोजगार की गारंटी नहीं देता है। लंबी अवधि के रोजगार के लिए संगठन का कोई वादा नहीं करता है।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan