
Teachers Day Wishes : शिक्षक दिवस पर ये शुभकामना संदेश व SMS भेजकर कराएं टीचर्स को स्पेशल फील
Teachers Day wishes, messages : आज 5 सितंबर को देश भर में शिक्षक दिवस मनाया जा रहा है। आज शिक्षकों के सम्मान और उनके प्रति आभार जताने का दिन है। आज के दिन विद्यार्थी अपने शिक्षकों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते है। साथ ही अपने जीवन में उनके महत्व का भी अलग-अलग शब्दों में वर्णन करते है। यह दिन पढ़ने वाले और पढ़ाई खत्म कर चुके छात्रों को यह मौका देता है कि वो अपने गुरु के प्रति आदर और सम्मान व्यक्त करें। आप अपने शिक्षकों को नीचे दिए गए मैसेज, कोट्स, शायरी और तस्वीरें भेजकर Happy Teacher's Day कह सकते हैं -गुरु समान दाता नहीं, याचक सीष समान।तीन लोक की सम्पदा, सो गुरु दिन्ही दान।।शिक्षक दिवस की शुभकामनाएंगुरु गोविन्द दोऊ खड़े, काके लागूं पांय।बलिहारी गुरु अपने गोविन्द दियो बतायशिक्षक दिवस की शुभकामनाएंअपने शिक्षक की कथा, कैसे करें बखान,ईश्वर का अवतार है, रूप धरे इंसान।शिक्षक दिवस की शुभकामनाएंशिक्षक पारस मानिये, खुद को लोहा मान,उसको छूते ही बनें, सारे कनक समान ।शिक्षक दिवस की शुभकामनाएंदेखा न कोहकन कोई फ़रहाद के बग़ैरआता नहीं है फ़न कोई उस्ताद के बग़ैर-अज्ञातकिस तरह 'अमानत' न रहूँ ग़म से मैं दिल-गीरआँखों में फिरा करती है उस्ताद की सूरत-अमानत लखनवीHappy Teachers Day Wishes, Card, Messages : शिक्षक दिवस पर टीचर्स को भेजें ये स्पेशल मैसेज, कार्ड और फोटोगुरुदेव के श्रीचरणों मेंश्रद्धा सुमन संग वंदनजिनके कृपा नीर सेजीवन हुआ चंदनशिक्षक दिवस की शुभकामनाएंगुरु तेरे उपकार का,कैसे चुकाऊं मैं मोल,लाख कीमती धन भला,गुरु हैं मेरे अनमोलहैप्पी टीचर्स डेधरती कहती,अंबर कहतेकहती यही तराना.गुरु आप ही पावन नूर हैंजिनसे रौशन हुआ जमाना…मेरा नमन हर शिक्षक को !शिक्षक दिवस की शुभकामनाएंगुरुर्ब्रह्मा ग्रुरुर्विष्णुः गुरुर्देवो महेश्वरः ।गुरुः साक्षात् परं ब्रह्म तस्मै श्री गुरवे नमः ॥शिक्षक दिवस की शुभकामनाएंजो बनाए हमें अच्छा और सच्चा इंसान,दे सही-गलत की पहचान,उन शिक्षकों को कोटि-कोटि प्रणाम।शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं क्या दूं गुरु-दक्षिणा,मन ही मन मैं सोचूं।चुका न पाऊं ऋण मैं तेरा,अगर जीवन भी अपना दे दूं।शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं रौशनी बनकर आये जो हमारी जिंदगी मेंऐसे गुरुओ को मैं प्रणाम करता हूंजमीन से आसमान तक पहुंचाने का जो रखते हैं हुनरऐसे टीचर्स को मैं दिल से सलाम करता हूं।शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं मिट्टी से जिसने सोना बनाया,जिन्दगी को सही तरीके से जीना सिखाया।प्रमाण हे ऐसे गुरु को जिसने हमें,लक्ष्य को पाने का मार्ग दिखाया।शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan