
Teachers Day Wishes: इन टॉप 10 शायरी, कोट्स, मैसेज और शुभकामनाओं से दें शिक्षक दिवस की बधाई
Happy Teachers Day Wishes: हर साल 5 सितंबर के दिन शिक्षक दिवस मनाया जाता है। 5 सितंबर का दिन भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन के रूप में भी मनाया जाता है। हर गुरु व विद्यार्थी के लिए यह दिन खास है। इसलिए शिक्षक दिवस के दिन अपने गुरु को भेजें ये बधाई संदेश और बनाएं उनका दिन स्पेशल-मेरे मार्गदर्शक आप,मेरे जीवन का प्रकाश आपशिक्षक दिवस की शुभकामनाएं।लाइफ क्या है वो समझाते हैं,जब हम हार जाते हैं, तब वहीहमारा साहस भी बढ़ाते हैं,ऐसे महान इंसान को ही हम,शिक्षक व गुरु के नाम से पुकारते हैंशिक्षक दिवस की बहुत-बहुत शुभकामनाएंजो हमें सिखाए सही-गलत का पाठकराए सही रास्तों की पहचान,देश के उन दिग्गजों कोमेरा शत-शत प्रणाम!शिक्षक दिवस की बहुत शुभकामनाएंमुझसे अपना ज्ञान बांटने के लिए आपका धन्यवाद टीचर,शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएंसमय और टीचर मेंथोड़ा सा फर्क होता हैटीचर सीखा कर परीक्षा लेता हैऔर वक्त परीक्षा लेकर सिखाता हैशिक्षक दिवस की बहुत-बहुत शुभकामनाएं मुझे दिया ज्ञानमुझे भविष्य के लिए किया तैयारआपके इस एहसान के लिएशब्द नहीं बचें आपकी तारीफ के लिएसभी शिक्षकों को मेरा प्रणामशिक्षक दिवस की हार्दिक बधाइयां मैं आपको बता दूं,कि गुरु की क्या पहचान है,इस जहां में जो भी ज्ञान दे,वो गुरु के ही समान हैशिक्षक दिवस की बहुत-बहुत शुभकामनाएं जिसे देता है हर व्यक्ति सम्मान,जो करता है अंधेरे को रौशनजो बनाता है इंसान को इंसान,ऐसे गुरु को हम करते हैं प्रणामशिक्षक दिवस की शुभकामनाएं गुरु ब्रह्मा,गुरु विष्णु,गुरु देवो महेश्वरा,गुरु साक्षात परम्ब्रम्हतस्मय श्री गुरुवनमःशिक्षक दिवस की शुभकामनाएं गुरु अपने ज्ञान से व्यक्ति को बेहतर बनाते हैं ,गुरु जीवन भर में कितना कुछ सिखाते हैं,क्या इस इस कर्ज को कोई उतार पाएगाक्योंकि अनमोल खजाना गुरु लुटाते हैंशिक्षक दिवस की शुभकामनाएं ज्ञान से बड़ा कोई वरदान नहीं,गुरू का आशीर्वाद मिलता रहेइससे बड़ा कोई सम्मान नहीं हैHappy Teacher’s Dayशिक्षक दिवस की बहुत-बहुत शुभकामनाएं
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan