Teachers Day 2024 Wishes: 'गुरु का आर्शीवाद , गुरु को शत-शत नमन…' शिक्षक दिवस पर भेजे ये प्यारे संदेश और शुभकामनाएं

Teachers Day 2024 Wishes: 'गुरु का आर्शीवाद , गुरु को शत-शत नमन…' शिक्षक दिवस पर भेजे ये प्यारे संदेश और शुभकामनाएं

Happy Teachers Day 2024 Wishes in Hindi: शिक्षक दिवस हर वर्ष 5 सितंबर के दिन मनाया जाता है। शिक्षक दिवस को भारत में सभी शिक्षकों का सम्मान करने के लिए मनाया जाता है। शिक्षक हमारे जीवन से अज्ञानता को दूर करते हैं। हमारे भविष्य को ज्ञान की रोशनी से भरते हैं। शिक्षक हमें एक जिम्मेदार नागरिक बनाते हैं। शिक्षक हमें जीवन के हर एक नए मोड़ पर आने वाली सभी कठिनाइयों से लड़ने की शक्ति देते हैं।शिक्षक दिवस पर अपने टीचर्स को ये मेसेज भेजकर शुभकामनाएं दें, आपके टीचर्स आप से खुश हो जाएंगे।प्यार से जिसने हमें पढ़ाया, जीवन में हमेशा आगे बढ़ाया, जिंदगी को जीना सिखाया, लक्ष्य पाने जिसमें मार्ग दिखाया, उस गुरु को शत-शत नमन!शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं! 2. गुरु का आर्शीवाद हर नैया पार लगाता है, जीवन को आसान बनाता है। गुरु की चरणों में शिष्य का संसार है, शिष्य के सफल जीवन का आधार है।HAPPY TEACHER'S DAY 2024 3. शिक्षक का हमारे जीवन में अहम योगदान होता है। इस शिक्षक दिवस पर, हम आपके ज्ञान और समर्पण को सम्मानित करते हैं शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। 4. अक्षर-अक्षर हमें सिखातेशब्द-शब्द का अर्थ बताते, कभी प्यार से कभी डाँट से, जीवन जीना हमें सिखाते।हैप्पी टीचर्स डे 2024 5. जीवन के हर अँधेरे में रौशनी दिखाते हो आप, बंद हो जाए सब दरवाजे, नया राश्ते दिखाते हो आप, सिर्फ किताबी ज्ञान नहीं, जीवन जीना सिखाते हो आपहैप्पी टीचर्स डे 2024 6. आप हमें पढ़ाते हो, आप हमें समझाते हो, हम बच्चों का भविष्य आप ही तो बनाते हो।शिक्षक दिवस की बधाई 7. गुरु तेरे उपकार का, कैसे चुकाऊं मैं मोल, लाख कीमती धन भला, गुरु हैं मेरे अनमोल। हैप्पी टीचर्स डे। 8. आपने बनाया है मुझे इस योग्य की प्राप्त करूं मैं अपना लक्ष्य दिया है हर समय आपने सहारा जब भी लगा मुझे, की मैं हारा ।शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। 9. ज्ञान देने वाले गुरु का बंदन है, उनके चरणों की धूल भी चंदन हैशिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं 10. सही क्या है, गलत क्या है, ये सबक पढ़ाते हैं आप, सच क्या है, झूठ क्या है, ये समझाते हैं आप, जब सूझता नहीं कुछ तो राहों को सरल बनाते हैं आप।HAPPY TEACHER'S DAY 2024 11. खींचता था आड़ी टेड़ी लकीरें, आपने मुझे कलम चलाना सिखाया, ज्ञान का दीप जला मन में, मेरे अज्ञान के तमस को मिटाया। शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं 12. अज्ञानता को दूर कर ज्ञान की ज्योति जलाई है,गुरु के चरणों में रहकर हमने शिक्षा पाई है,गलत राह में भटके जब हम तब गुरु ने राह दिखाई है!शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं! 

2024-09-04 23:16:15

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan