Teachers' Day 2024: देश के 50 शिक्षकों को दिया जाएगा नेशनल टीचर अवॉर्ड 2024

Teachers' Day 2024: देश के 50 शिक्षकों को दिया जाएगा नेशनल टीचर अवॉर्ड 2024

Happy Teachers' Day 2024: शिक्षा मंत्रालय के अंतर्गत डिपार्टमेंट ऑफ स्कूल एजुकेशन एंड लिटरेसी ने नेशनल टीचर अवॉर्ड 2024 के विजेताओं की सूची जारी कर दी है। इस साल 2024 में, पूरे देश से 50 शिक्षकों को यह सम्मान दिया जाएगा। इस सम्मान को देने के लिए 5 सितंबर, 2024 को विज्ञान भवन, दिल्ली में एक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।इन सभी 50 शिक्षकों को भारत के 28 राज्यों, 3 केंद्र शासित प्रदेशों और 6 संगठनों से चयनित किया गया है। जिसमें 34 पुरुष शिक्षक, 16 महिला शिक्षिका हैं, जिसमें 2 दिव्यांग शिक्षक और 1 शिक्षक चिल्ड्रन विद स्पेशल नीड (CWSN) के साथ काम करती हैं। आपको बता दें कि शिक्षक दिवस के अवसर पर इन 50 शिक्षकों के अलावा डिपार्टमेंट ऑफ हाईअर एजुकेशन के 16 शिक्षकों और मिनिस्ट्री ऑफ स्किल डेवेलपमेंट एंड एंटरप्रेन्योरशिप के 16 शिक्षकों को भी सम्मानित किया जाएगा। शिक्षकों को यह सम्मान भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू जी के द्वारा दिया जाएगा।इस लिस्ट में राजस्थान के बलजिंदर सिंह बरार, हुकुम चंद चौधरी, पंजाब के पंकज कुमार गोयल, राजिंदर सिंह, हिमाचल प्रदेश के सुनील कुमार, हरियाणा के अविनाशा शर्मा, गोवा की चंद्रलेखा दामोदर, गुजरात के चंद्रेश कुमार बोलाशंकर बोरिसागर, विनय शशिकांत पटेल, मध्य प्रदेश के माधव प्रसाद पटेल, सुनीता गोधा और अन्य शिक्षक शामिल हैं।नेशनल टीचर अवॉर्ड 2024 शिक्षक लिस्ट लिंक नेशनल टीचर अवॉर्ड किस लिए दिया जाता है-नेशनल टीचर अवॉर्ड उन शिक्षकों को प्रदान किया जाता है जिन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया है और अपने छात्रों को प्रभावित किया है। जिनके कारण भारत की शिक्षा प्रणाली में उन्नति हुई है। ऐसे विशेष शिक्षकों की उपलब्धियों को सम्मानित करने के लिए, यह पुरस्कार दिए जाते हैं।नेशनल टीचर अवॉर्ड सम्मान राशि-नेशनल टीचर अवॉर्ड में शिक्षकों को सम्मान के रूप में धनराशि भी दी जाती है। शिक्षकों को 50,000 रुपये की धनराशि और एक सिल्वर मेडल प्रदान किया जाता है। इसके अलावा, उनकी उपलब्धियों के लिए एक प्रशस्ति पत्र भी दिया जाता है।नेशनल अवॉर्ड टू टीचर्स की शुरुआत वर्ष 1958 में हुई थी। 60 के दशक के मध्य से इस कार्यक्रम की तारीख को 5 सितंबर तय कर दिया गया।

2024-09-03 21:25:00

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan