
Teacher Vacancy : स्कूल शिक्षकों के 11000 पदों पर निकली भर्ती, जानें सहायक समेत किसकी कितनी वैकेंसी
तेलंगाना सरकार ने दूसरी श्रेणी के शिक्षकों और स्कूली सहायकों समेत 11000 से अधिक पदों पर भर्ती निकाली है। नयी अधिसूचना के अनुसार जिला चयन समिति (डीएससी-2024) प्रणाली के माध्यम से सरकारी और स्थानीय निकाय स्कूलों के लिए स्कूली सहायकों, माध्यमिक श्रेणी के शिक्षकों और भाषा पंडितों आदि पदों के लिए भर्ती अभियान चलाया जाएगा। सितंबर 2023 में भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की सरकार ने डीएससी-2023 के माध्यम से 5,089 शिक्षक पदों को भरने के लिए एक अधिसूचना जारी की थी। 26 फरवरी, 2024 को वर्तमान मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी की सरकार ने सीधी भर्ती के जरिए 4,957 शिक्षक, प्राथमिक स्तर पर 796 विशेष शिक्षक और उच्च प्राथमिक स्तर पर 220 विशेष शिक्षक पदों को मिलाकर 11,062 पदों पर नियुक्ति की अनुमति दी थी।कहां कितनी वैकेंसीकुल 11,062 शिक्षक पदों में से 2,629 स्कूल सहायकों के लिए, 727 भाषा पंडितों के लिए, 182 शारीरिक शिक्षा शिक्षक (पीईटी) के लिए, और 6,508 गैर-राजपत्रित शिक्षकों (एनजीटी) के लिए हैं। विशेष श्रेणी में, स्कूल सहायकों के लिए 220 पद और एनजीटी के लिए 796 पद हैं। इसके मद्देनजर सरकार ने डीएससी-2023 अधिसूचना रद्द कर दी थी। आवेदन करने के इच्छुक 4 मार्च, 2023 से दो अप्रैल, 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अधिसूचना में कहा गया है कि आवेदकों की आयु न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 46 वर्ष होनी चाहिए, लिखित परीक्षा राज्य के 11 शहरों में ऑनलाइन आयोजित की जाएगी, परीक्षा की तारीख जल्द ही घोषित की जाएगी।कांग्रेस सरकार ने एक साल में दो लाख रिक्त पदों को भरने का वादा किया था। सरकार ने हाल ही में कहा था कि उसने 25,000 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे हैं।आवेदन फीस 1000 रुपये है।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan