
ट्रिपल आईटी आपदा प्रबंधन में मजबूत वर्कफोर्स तैयार नया कोर्स
IIIT Lucknow : प्रदेश में आपदा प्रबंधन के डाटा एनालिसिस को लेकर एक मजबूत टीम तैयार की जाएगी। इसके लिए भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान में राहत आयुक्त कार्यालय के सहयोग से एमएससी इन डाटा साइंस विद स्पेशलाइजेशन इन क्लाइमेट डाटा एनालिटिक्स कोर्स की शुरुआत की गई है। मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने इसका शुभारंभ किया।मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने क्लाइमेट रेजिलिएंट ऑब्जर्वेटरी (सीआरओ) का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि इस ऑब्जर्वेटरी के माध्यम से प्रदेश में क्लाइमेट से संबंधित जो डाटा प्राप्त हो रहा है उसका अध्ययन और भविष्यवाणी किया जा सकेगा। यह अलर्ट जारी करके आपदा प्रबंधन में मददगार होगा। उन्होंने कहा कि देश में पहली ऐसी क्लाइमेट रिजिलीअन्स ऑब्जर्वेटरी बनाई है। यह कोर्स देश में पहली बार शुरू किया है। इसके लिए मैथ्स, स्टेटिस्टिक्स, कम्प्यूटर साइंस में स्नातक छात्र लिए जाएंगे।आईएमडी से ज्यादा भरोसेमंद भविष्यवाणीराहत आयुक्त जीएस नवीन कुमार ने बताया कि प्रदेश में पहली बार लखनऊ में क्लाइमेट रेलीजिएंट ऑब्जर्वेटरी (सीआरओ) की स्थापना की गई है। इसके जरिए मौसम संबंधी सभी प्रकार के अलर्ट प्राप्त होंगे। इससे राज्य सरकार की आपदा प्रबंधन प्रणाली को एक नई दिशा मिलेगी। आपदा से पहले अलर्ट कर नुकसान को न्यूनतम किया जा सकता है। बताया कि सीआरओ को यूपी के सारे ब्लॉक्स से तापमान, आद्रता, बारिश समेत कई डेटा बड़ी संख्या में मिल रहा है। इसे अध्ययन कर भविष्यवाणी की जा सकती है। उन्होंने दावा किया कि आईएमडी से ज्यादा सटीक भविष्यवाणी होगी।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan