टॉप IIT संस्थानों में सबसे कम सैलरी पैकेज कितना रहा, देखें पिछले 5 सालों की रिपोर्ट

टॉप IIT संस्थानों में सबसे कम सैलरी पैकेज कितना रहा, देखें पिछले 5 सालों की रिपोर्ट

IIT  Campus Placements : देश के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज आईआईटी बॉम्बे की हालिया प्लेसमेंट रिपोर्ट ने सबको चौंका दिया। इस बार जेईई एडवांस्ड के टॉपरों के पसंदीदा और भारत के प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग संस्थान का सबसे कम सालाना पैकेज 4 लाख रुपये रह गया है। जबकि शीर्ष आईआईटी संस्थानों में सबसे मोटा सैलरी पैकेज करोड़ों में हैं। यह औसतन करीब 20 से 28 लाख रुपये प्रति वर्ष के बीच रहा। एक्सपर्ट ने इसके लिए वैश्विक आर्थिक स्थिति को जिम्मेदार ठहराया है।यहां देखें वर्ष 2019 के बाद से कुछ टॉप आईआईटी संस्थानों में मिले न्यूनतम सैलरी पैकेज परन्यूनतम सालाना पैकेज (लाख रुपये में)- आईआईटी मद्रास में 2023-24 में 6 लाख, 2022-23 में5.40, 2021-22 में 3, 2020-21 में 3.67, 2019-20 में 5.4 लाख रुपये रहा।- आईआईटी बॉम्बे में 2023-24 में 6 लाख, 2022-23 में 6, 2020-21 में 5.43 लाख रुपये रहा।- आईआईटी खड़गपुर में 2023-24 में 8 लाख, 2022-23 में 7, 2021-22 में 16, 2020-21 में 9.5, 2019-20 में 8.8 लाख रुपये रहा।- आईआईटी रुड़की में बीते पांच सालों में न्यूनतम वार्षिक पैकेज 6-8 लाख का रहा।- आईआईटी गुवाहाटी में 2023-24 में 7 लाख, 2022-23 में 5.23, 2021-22 में 7, 2020-21 में 7, 2019-20 में 7 लाख रुपये रहा।आईआईटी मद्रासभारत सरकार की एनआईआरएफ रैंकिंग (इंजीनियरिंग कॉलेज) में आईआईटी मद्रास शीर्ष पायदान पर है। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक आईआईटी मद्रास में जहां बीटेक स्नातकों के लिए औसत वेतन 2018-19 में 29.28 लाख रुपये से बढ़कर 2021-22 में 41.72 लाख रुपये प्रति वर्ष हो गया, वहीं सबसे कम वेतन 2019-20 में 5.4 लाख रुपये प्रति वर्ष से लेकर 2023-24 में 6 लाख रुपये प्रति वर्ष के बीच रहा।आईआई दिल्लीआईआईटी दिल्ली एनआईआरएफ 2024 (इंजीनियरिंग श्रेणी) रैंकिंग में दूसरे स्थान पर है। आईआईटी दिल्ली समर इंटर्नशिप प्लेसमेंट रिपोर्ट 2023 के अनुसार यहां सर्वाधिक स्टाइपेंड 4.04 लाख रुपये प्रति माह और औसत स्टाइपेंड 2.63 लाख रुपये प्रति माह था। यहां सबसे कम वेतन 10 लाख प्रति वर्ष तक हो सकता है।आईआईटी बॉम्बेएनआईआरएफ 2024 रैंकिंग में आईआईटी बॉम्बे तीसरे स्थान पर है। आईआईटी बॉम्बे के दिसंबर प्लेसमेंट ड्राइव के पहले चरण में 22 छात्रों को एक करोड़ रुपये से अधिक के ऑफर मिले। इनमें तीन डोमेस्टिक थे जबकि 19 इंटरनेशनल थे। इस साल सबसे कम वार्षिक पैकेज घटकर 4 लाख रुपये रह गया है और सात कंपनियों ने 4 से 6 लाख रुपये प्रति वर्ष के 10 ऑफर दिए हैं। आईआईटी कानपुरआईआईटी कानपुर में 2023-24 प्लेसमेंट सत्र के पहले चरण में 22 इंटरनेशनल ऑफिर समेत कुल 989 ऑफिर मिले। औसत वेतन 26.27 लाख रुपये प्रति वर्ष का रहा।आईआईटी खड़गपुरआईआईटी खड़गपुर में 2023 प्लेसमेंट सत्र में पहले ही दिन प्री-प्लेसमेंट ऑफर (पीपीओ) समेत 700 से अधिक प्लेसमेंट ऑफर प्राप्त किए थे। 19 से अधिक अंतर्राष्ट्रीय ऑफर मिले। 6 छात्रों को प्लेसमेंट ड्राइव के पहले दिन 1 करोड़ रुपये से अधिक सीटीसी की पेशकश की गई।

2024-09-07 13:56:13

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan