Study Tips for Students: सफल छात्र बनने के लिए फॉलो करें ये 10 टिप्स

Study Tips for Students: सफल छात्र बनने के लिए फॉलो करें ये 10 टिप्स

Study Habits for Students: हर एक स्टूडेंट अपने जीवन में सफलता प्राप्त करना चाहता है। पढ़ाई करने के लिए हर किसी स्टूडेंट के अपने अपने तरीके होते हैं। टॉपर स्टूडेंट्स पढ़ाई के लिए कुछ खास टिप्स को फॉलो करते हैं, जिसके कारण वे पढ़ाई में सफलता प्राप्त करते हैं। आइए आपको बताते हैं कि सफल छात्र बनने के लिए कौन-कौन टिप्स फॉलो करनी चाहिए।स्टूडेंट के लिए स्टडी की 10 टिप्स-1. टाईम टेबल तैयार कीजिए- टाईम टेबल के अनुसार पढ़ाई करने से स्टूडेंट्स समय पर कोर्स को खत्म कर सकते हैं और साथ-साथ कोर्स का रिवीजन भी कर सकते हैं। जिससे स्टूडेंट्स को परीक्षाओं में अच्छे अंक प्राप्त होते हैं।2. रिवीजन (अभ्यास करना)- स्टूडेंट्स अगर समय पर 2-3 बार कोर्स का रिवीजन कर लें तो वे सफलता प्राप्त कर सकते हैं। रिवीजन करने से स्टूडेंट्स चीज़ों को आसानी से परीक्षा के लिए याद कर सकते हैं।3. नोट्स बनाएं- सफल छात्र रिवीजन के दौरान अपने नोट्स को छोटा करते जाते हैं। जितनी बार रिवीजन करते हैं वे उस विषय को और भी आसान नोट्स बनाते हैं। इससे स्टूडेंट्स परीक्षा से पहले आसानी से अपने नोट्स से क्विक रिवीजन कर सकते हैं।4. माइंड मैप बनाइए- आपको बता दें कि बहुत लोगों का ऐसा मानना है कि माइंड मैप के जरिए चीज़ों को आसानी से याद रखा जा सकता है। फैक्ट, तारीखें और किसी सिक्वेंस को आसानी से याद रखा जा सकता है।5. कठिन विषयों को पहले पढ़ें- अक्सर ऐसा देखा गया है कि कुछ लोग कठिन विषयों को बाद के लिए छोड़ देते हैं, जिससे वे अंत तक उन विषयों को नहीं पढ़ पाते हैं। सफल छात्र बनने के लिए स्टूडेंट्स को कठिन सब्जेक्ट को पहले पढ़ना चाहिए। और आसान सब्जेक्ट को बाद में पढ़ सकते हैं।6. किसी और पढ़ाएं- अगर आप किसी और अपना पढ़ा हुआ सिखाएंगे तो आप आसानी से पढ़ाएं हुए विषय को अपनी मेमोरी में याद रख सकते हैं। पहले से सीखी गई करीब 90 फीसदी चीज़ों को हमारा मस्तिष्क ज्यादा दिनों के लिए याद रख सकता है।7. अपने लिए स्टडी लक्ष्यों को सेट कीजिए- अगर स्टूडेंट्स अपने लिए छोटे-छोटे लक्ष्यों को सेट करेंगे तो उन लक्ष्यों को पूरा करने पर, उन्हें सफलता का एहसास होगा। जिससे वे और भी अच्छा करने के लिए प्रेरित होंगे।8. पढ़ाई के लिए समय को निर्धारित कीजिए- सफल छात्र बनने के लिए आपको दिन में आपको कब पढ़ाई करनी है और कब ब्रेक लेना है, जैसे कि सुबह 7 से 11 बजे तक और फिर उसके बाद 1 से 4 बजे तक। समय को पढ़ाई के लिए निर्धारित कर लेना चाहिए। जिससे आपका पढ़ाई पर फोकस बने रहे।9. टेस्ट सीरीज- सफल छात्र बनने के लिए स्टूडेंट्स को परीक्षा से पहले मॉक टेस्ट सीरीज देनी चाहिए। जिससे वे परीक्षा से पहले अपनी तैयारी को परख सकें और अपनी कमियों और गलतियों को सुधार सकें।10. सही स्टडी मटेरियल चुनें- ऐसा अक्सर पाया गया है कि स्टूडेंट्स दिन रात लगकर पढ़ाई करते हैं लेकिन परीक्षा में उनका पढ़ा हुआ आता ही नहीं है। इसलिए सिलेबस में दी गई किताबों और एक्सपर्ट या टीचर द्वारा सुझाव दी गई किताबों से ही अपनी तैयारी करें। सही स्टडी मटेरियल आपको सफलता दिलाने में बहुत मददगार सिद्ध होगा।

2024-08-27 22:00:01

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan