
Study in USA: ये हैं अमेरिका के टॉप कॉलेज 2025, फोर्ब्स के अनुसार 10 बेस्ट इंस्टीट्यूट लिस्ट
America top colleges 2025: क्या आप भी अमेरीका जाकर पढ़ाई करना चाहते हैं? इंडिया से हर साल हजारों की संख्या में स्टूडेंट्स अमेरीका पढ़ाई करने के लिए जाते हैं। अगर आप भी अमेरीका जाका पढ़ाई करना चाहते हैं तो इससे पहले यह जान लें कि फोर्ब्स रैंकिंग के अनुसार अमेरिका के टॉप कॉलेज कौन-से हैं। इसके बाद ही आप कॉलेज के लिए अप्लाई करें।1. प्रिंसटन यूनिवर्सिटी- फोर्ब्स टॉप कॉलेज लिस्ट 2025 में नंबर 1 रैंक प्रिंसटन यूनिवर्सिटी को मिली है। यह यूनिवर्सिटी 37 डिग्री प्रोग्राम और 50 इंटरडिपार्टमेंटमेंटल सर्टिफिकेट प्रोग्राम प्रदान करती है। इसकी स्थापना वर्ष 1746 में हुई थी।2. स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी- फोर्ब्स टॉप कॉलेज लिस्ट 2025 में नंबर 2 रैंक स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी को दी गई है। इस यूनिवर्सिटी की स्थापना 1885 में हुई थी। इस यूनिवर्सिटी को दुनियाभर में इसके STEM प्रोग्राम और इसके सात स्कूलों में लॉ, बिजनेस और ह्यूमैनिटीज में शिक्षा देने के लिए जाना जाता है।3. मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, कैंब्रिज- इस इंस्टीट्यूट को फोर्ब्स टॉप कॉलेज 2025 की लिस्ट में तीसरा स्थान दिया गया है। फोर्ब्स के अनुसार, एमआईटी (MIT) ने 2026 की क्लास के लिए अपने 33,000 से अधिक आवेदकों में से केवल 3.9% को ही एडमिशन दिया है।4. येल यूनिवर्सिटी- इस यूनिवर्सिटी की स्थापना वर्ष 1701 में की गई थी। इसे फोर्ब्स टॉप कॉलेज 2025 की लिस्ट में चौथा स्थान मिला है। यह अपने 14 स्कूलों के साथ विभिन्न प्रोग्रामों में डिग्री प्रदान करती है। येल स्कूलों में येल कॉलेज, ग्रेजुएट स्कूल ऑफ आर्ट्स एंड साइंस और येल प्रोफेशनल स्कूल शामिल हैं।5. कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी- फोर्ब्स टॉप कॉलेज लिस्ट 2025 में नंबर 5 रैंक कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी को दी गई है। इस यूनिवर्सिटी की स्थापना 1868 में हुई थी। यह यूनिवर्सिटी 130 अकैडमिक डिपार्टमेंट में 350 प्रोग्रामों में डिग्री प्रदान करती है।6. कोलंबिया यूनिवर्सिटी- इस यूनिवर्सिटी की स्थापना वर्ष 1754 में की गई थी। इसे फोर्ब्स टॉप कॉलेज 2025 की लिस्ट में छठा स्थान मिला है। यह यूनिवर्सिटी न्यूयॉर्क में स्थित है। अकैडमिक प्रोग्राम में तीन अंडरग्रेजुएट स्कूल और 13 ग्रेजुएट और प्रोफेशनल स्कूल शामिल हैं।7. यूनिवर्सिटी ऑफ पेन्सिलवेनिया - फोर्ब्स टॉप कॉलेज लिस्ट 2025 में नंबर 7 रैंक पेन्सिलवेनिया यूनिवर्सिटी को दी गई है। इस यूनिवर्सिटी की स्थापना 1740 में हुई थी। यह यूनिवर्सिटी 90 प्रोग्रामों में अपने 4 अंडरग्रेजुएट स्कूल और 12 ग्रेजुएट स्कूलों की सहायता से शिक्षा प्रदान करता है।8. हार्वर्ड यूनिवर्सिटी- इस यूनिवर्सिटी की स्थापना वर्ष 1924 में की गई थी। इसे फोर्ब्स टॉप कॉलेज 2025 की लिस्ट में 8वीं रैंक मिली है। यह स्टेट्स की सबसे बड़ी प्राइवेट यूनिवर्सिटी है। यह अपने 13 स्कूलों की सहायता से अंडरग्रेजुएट और ग्रेजुएट स्टूडेंट्स को डिग्री प्रदान करती है।9. राइस यूनिवर्सिटी- इस यूनिवर्सिटी की स्थापना 1912 में की गई थी। इसे फोर्ब्स टॉप कॉलेज 2025 लिस्ट में नौवां स्थान दिया गया है। यह 50 से भी ज्यादा अंडरग्रेजुएट प्रोग्रामों में स्टूडेंट्स को शिक्षा प्रदान करती है।10. कॉरनेल यूनिवर्सिटी- फोर्ब्स टॉप कॉलेज लिस्ट 2025 में नंबर 10 रैंक कॉरनेल यूनिवर्सिटी को दी गई है। इस यूनिवर्सिटी की स्थापना 1865 में हुई थी। यह यूनिवर्सिटी न्यूयॉर्क में स्थित है। फोर्ब्स के अनुसार, यह यूनिवर्सिटी 15000 स्टूडेंट्स को अंडरग्रेजुएट प्रोग्रामों में पढ़ाई कराती है और इस यूनिवर्सिटी में 2000 फैकल्टी सदस्य हैं।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan