
Study in UK: यूके में पढ़ने के लिए मिलेगी कॉमनवेल्थ मास्टर्स स्कॉलरशिप , ढ़ेर सारे मिलेंगे फायदे
Commonwealth Master’s Scholarship 2025: यूनाईटेड किंगड (यूके) में पढ़ाई करने का सपना देख रहे हैं? लेकिन क्या आपको पता है कि अगर यूके से मास्टर्स डिग्री प्राप्त करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कॉमनवेल्थ स्कॉलरशिप भी मिल सकती है जिससे आपका खर्चा भी बचेगा और आप आराम से पढ़ाई कर पाएंगे। शिक्षा मंत्रालय कॉमनवेल्थ मास्टर्स स्कॉलरशिप 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर चुकी है। जो भी कैंडिडेट इस स्कॉलरशिप के लिए अप्लाई करना चाहते वे अपना एप्लीकेशन फॉर्म कॉमनवेल्थ स्कॉलरशिप कमीशन (CSC) की ऑफिशियल वेबसाइट cscuk.fcdo.gov.uk पर जाकर भर सकते हैं। इसके अलावा कैंडिडेट शिक्षा मंत्रालय के “SAKSHAT” पोर्टल पर जाकर भी अप्लाई कर सकते हैं। एप्लीकेशन फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 15 अक्टूबर 2024 है। आपको बता दें कि कॉमनवेल्थ स्कॉलरशिप कमीशन केवल एक वर्षीय मास्टर्स प्रोग्राम के लिए ही स्कॉलरशिप प्रदान करती है, जिसमें एमबीए डिग्री शामिल नहीं है।स्कॉलरशिप के लिए योग्यता-1. यह स्कॉलरशिप सिर्फ भारत में रहने वाले नागरिकों और स्थायी रूप से भारतीय निवासियों के लिए है।2. इसके अलावा कैंडिडेट तुरंत सितंबर/अक्टूबर 2025 तक यूके में पढ़ाई करने के लिए तैयार होना चाहिए।3. कैंडिडेट को सितंबर 2025 तक ग्रेजुएशन डिग्री में कम से कम 60 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे।4. कैंडिडेट बिना स्कॉलरशिप के यूके में पढ़ाई करने के लिए असमर्थ होना चाहिए।5. उम्मीदवारों को मांगे गए फॉर्मेट में सभी जरूरी डॉक्यूमेंट को देना होगा।6. कैंडिडेट को अक्टूबर 2024 तक कॉमनवेल्थ स्कॉलरशिप कमीशन की वेबसाइट पर उपलब्ध किसी एक यूके यूनिवर्सिटी से एडमिशन ऑफर प्राप्त करना होगा।सिलेक्शन प्रक्रिया-1. अकैडमिक मेरिट2. रिसर्च प्रोपोजल की क्वालिटी3. कैंडिडेट के अपने देश के विकास पर सम्भावित प्रभावस्कॉलरशिप के फायदे-1. हवाईयात्रा (एयरफेयर) – अपने देश से यूके तक और प्रोग्राम पूरा करने के बाद वापस आने का खर्च स्कॉलरशिप में शामिल है।2. ट्यूशन फीस- कैंडिडेट को किसी भी प्रकार की ट्यूशन फीस नहीं देनी होगी, यह स्कॉलरशिप का हिस्सा है।3. स्टाईपैंड- स्टूडेंट्स को रहने के लिए हर महीने लगभग 1.5 लाख रुपये स्टाईपैंड या फिर लंदन जैसी जगह की यूनिवर्सिटी में पढ़ने पर लगभग 1.8 लाख रुपये हर महीने दिए जाएंगे।4. जरूरत पड़ने पर कैंडिडेट को गर्म कपड़े खरीदने के लिए भी सहायता राशि दी जाएगी।5. कैंडिडेट को ब्रिटेन के अंदर या विदेश में पढ़ने के लिए स्टडी ट्रैवल ग्रांट भी दिया जाएगा।6. यदि किसी कैंडिडेट के बच्चे हैं और वह विधवा, तलाकशुदा या सिंगल पैरेंट है, तो पहले बच्चे के लिए लगभग 65 हजार रुपये प्रति माह का बाल भत्ता, और 16 वर्ष से कम उम्र के दूसरे और तीसरे बच्चे के लिए लगभग 16 हजार रुपये प्रति माह प्रदान किया जाएगा यदि उनके बच्चे यूके में एक ही पते पर उनके साथ रह रहे हैं।7. यदि कैंडिडेट विकलांगता का दावा करते हैं, तो सीएससी द्वारा उनकी आवश्यकताओं और अतिरिक्त फाइनेंशियल सहायता के लिए एलिजिबिलिटी का पूरा मूल्यांकन किया जाएगा।ज्यादा जानकरी प्राप्त करने के लिए कैंडिडेट को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने की सलाह दी जाती है।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan