SSC : यूपी और बिहार में आधे अभ्यर्थियों ने छोटी एसएससी सेलेक्शन पोस्ट भर्ती परीक्षा

SSC : यूपी और बिहार में आधे अभ्यर्थियों ने छोटी एसएससी सेलेक्शन पोस्ट भर्ती परीक्षा

एसएससी की सेलेक्शन पोस्ट फेज 12 भर्ती 2024 के लिए पहले चरण की परीक्षा बुधवार को हुई। एसएससी मध्य क्षेत्र के अधीन उत्तर प्रदेश और बिहार में कुल 3,57,126 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। इनमें से 1,78,062 (49.86 प्रतिशत) उपस्थित हुए। यूपी में 1,13,343 (46.74 फीसदी) उपस्थित जबकि बिहार में पंजीकृत 1,14,638 अभ्यर्थियों में से 64,719 (56.46 प्रतिशत) उपस्थित हुए। प्रयागराज 38,844 में 20,116, उपस्थित रहे।अगर ओवरऑल देखें तो एसएससी की सेलेक्शन पोस्ट फेज 12 की भर्ती के लिए 33,71,637 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। 10वीं स्तर की भर्ती के लिए 1272388, 12वीं स्तर की भर्ती के लिए 10,69,106 जबकि स्नातक स्तरीय भर्ती के लिए 10,30,143 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। एसएससी एमटीएस व हवलदार भर्ती के लिए आवेदन आज से कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की ओर से मल्टी टास्किंग (नॉन-टेक्निकल) स्टाफ और हवलदार (सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इनडायरेक्ट टैक्सेस एंड कस्टम्स एवं सेंट्रल ब्यूरो ऑफ नारकोटिक्स) एग्जाम 2024 के लिए आवेदन आज गुरुवार से लिए जाएंगे। एमटीएस 2024 के लिए 31 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे और नवंबर या दिसंबर में कंप्यूटर आधारित परीक्षा कराने की तैयारी है। गौरतलब है कि एमटीएस 2023 के 1773 पदों के लिए देशभर से 26,09,777 दावेदार मैदान में थे। अगले महीने 26 जुलाई से स्टेनोग्राफर ग्रेड सी व डी परीक्षा 2024 के लिए आवेदन शुरू होने की उम्मीद है। इससे पहले 24 जून से कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (सीजीएल) एग्जाम 2024 के लिए आवेदन शुरू हैं।

2024-06-27 09:32:29

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan