
SSC Stenographer Notification 2024: आज जारी होगा नोटिफिकेशन, फिर शुरू होगा आवेदन
SSC Stenographer Recruitment Notification 2024: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) 26 जुलाई को स्टेनोग्राफर ग्रेड 'C' (ग्रुप 'B', नॉन गैजेट) और स्टेनोग्राफर ग्रेड 'D' (ग्रुप 'C') के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन अपलोड करने जा रहा है। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भी 26 जुलाई से शुरू होगा और आवेदन की आखिरी तारीख 24 अगस्त 2024 होगी।भर्ती विभिन्न मंत्रालयों/विभागों/संगठनों के लिए की जाएगी। वहीं इस पद पर आवेदन करने से लिए शैक्षणिक योग्यता की बात करें, तो उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में 12वीं (इंटरमीडिएट) कक्षा में पास होना जरूरी है। शैक्षणिक योग्यता संबंधित अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन का इंतजार करने की सलाह दी जाती है।SSC Stenographer Recruitment Notification 2024: Direct Linkजानें- उम्र सीमा के बारे मेंवे उम्मीदवार जो कक्षा 12वीं में पास हुए हैं, उनकी उम्र 18 से 30 साल के बीच होनी चाहिए। वे एसएससी स्टेनोग्राफर जॉब्स 2024 के लिए आवेदन करने के पात्र हैं। जो उम्मीदवार ग्रेड D पदों के लिए इच्छुक हैं, उनकी उम्र 18 से 27 साल के बीच होनी चाहिए। ओबीसी कैटेगरी के लिए तीन साल तक, जबकि एससी/एसटी कैटेगरी के लिए पांच साल तक उम्र सीमा में छूट दी जाएगी।शॉर्टहैंड स्किल के बारे मेंस्टेनोग्राफर ग्रेड 'C' के पद के लिए, किसी को अंग्रेजी या हिंदी में 100 शब्द प्रति मिनट (wpm) की गति से 10 मिनट का डिक्टेशन पूरा करना होगा, जबकि स्टेनोग्राफर ग्रेड 'D' के लिए, निर्धारित गति 80 शब्द प्रति मिनट निर्धारित है।SSC Steno Application Form 2024: ऐसे भरना है फॉर्मस्टेप 1- आवेदन प्रक्रिया शुरू करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाना होगा और "ऑनलाइन आवेदन करें" लिंक पर क्लिक करें।स्टेप 2- जिसके बाद आप "SSC Stenographer 2024 registration" लिंक पर पहुंचेंगे।स्टेप 3- पहली बार रजिस्ट्रेशन के लिए साइन अप करें या रजिस्टर होने पर "लॉगिन" पर क्लिक करें।स्टेप 4- अब योग्यता, आयु, पता और अन्य जानकारी के संबंध में डिटेल्स दर्ज करें।स्टेप 5- सभी भरे गए डिटेल्स को चेक करें और वेरिफाई करें, और फिर फॉर्म को पूरा करने के लिए "सबमिट" बटन पर क्लिक करें।स्टेप 6- अगले चरण में, आकार की आवश्यकताओं के अनुसार अपना फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करें।स्टेप 7- "अंतिम सबमिट" पर क्लिक करने के बाद, लागू आवेदन शुल्क का भुगतान करें।जानें- कैसी होगी परीक्षासफल आवेदकों को एसएससी स्टेनो परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। परीक्षा दो चरणों में आयोजित की जाएगी यानी चरण 1: कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) और चरण 2: स्किल टेस्ट (डिक्टेशन और ट्रांसक्रिप्शन)। ऑनलाइन परीक्षा अक्टूबर 2024 में आयोजित होने की उम्मीद है।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan