
SSC Phase 12 Result 2024: एसएससी सेलेक्शन पोस्ट फेज 12 एग्जाम का परिणाम जारी,इस लिंक से देखें रिजल्ट
SSC Selection Phase 12 Result 2024 Out:स्टॉफ सेलेक्शन कमीशन(एसएससी) ने सेलेक्शन पोस्ट एग्जामिनेशन का रिजल्ट जारी कर दिया है। उम्मीदवार एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इस रिजल्ट को पीडीएफ फॉर्मेट में घोषित किया गया है। शॉर्ट लिस्ट किए गए कैंडिडेट्स का अगले राउंड के लिए क्वालिफाई माना जाएगा। एसएससी ने सेलेक्शन पोस्ट एग्जाम 20,21,24,25 और 26 जून को आयोजित करवाया था। जिसमें लगभग 61,618 कैंडिडेट अगले चरण के लिए शॉर्ट लिस्ट किए गए हैं।एसएससी सेलेक्शन पोस्ट फेज 12 एग्जाम : रिजल्ट कैसे चेक करेंस्टेप-1 : एसएससी की ऑफिशियल साइट ssc.gov.in पर विजिट करें।स्टेप -2 : होम पेज पर जाएं और 30 अगस्त के नोटिफिकेशन Phase-XII/2024/Selection Posts Examination के मैट्रिक लेवल/ हायर सेकेंडरी लेवल/ग्रेजुएशन लेवल और अन्य लेवल के पोस्ट की लिंक पर क्लिक करें।स्टेप-3 :अब स्क्रीन पर एक पीडीएफ ओपन हो जाएगा। इसमें अपना रोल नंबर चेक करें।स्टेप -4 : भविष्य की जरुरतों को ध्यान में रखते हुए इसका एक पीडीएफ भी डाउनलोड कर सकते हैं।इस लिंक से तुरंत डाउनलोड करें पीडीएफमैट्रिक लेवल एसएससी सेलेक्शन पोस्ट एग्जाम का रिजल्टहायर सेकेंडरी (10+2)लेवल एसएससी सेलेक्शन पोस्ट एग्जाम का रिजल्टग्रेजुएशन और अन्य लेवल के एसएससी सेलेक्शन पोस्ट एग्जाम का रिजल्टचयनित अभ्यार्थियों को एजुकेशनल क्वालिफिकेशन, एक्सपीरियंस, कैटेगरी,आयु, समेत सभी जरूरी डाक्यूमेंट्स को 2 सितंबर से 24 सितंबर के बीच अपलोड करना होगा।क्वालिफाइंग मार्क्स : एसएससी सेलेक्शन पोस्ट फेज 12 एग्जाम में जनरल कैटेगरी के लिए क्वालिफाइंग मार्क्स 30%(60 अंक),ओबीसी/ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के लिए 25%(50 अंक)और अन्य कैटेगरी के लिए 20%(40 अंक ) हैं। बता दें कि एसएससी सेलेक्शन पोस्ट फेज 12 का एग्जाम कंप्यूटर बेस्ट टेस्ट(सीबीटी) हुआ था। जिसमें मैट्रिक लेवल पर 12,72,374 अभ्यार्थियों नें पंजीकरण किया था। 10+2 लेवल पर 10,69,096 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था और ग्रेजुएशन लेवल पर 10,30,119 एप्लीकेशन प्राप्त हुए थे।शॉर्ट लिस्ट किए गए कैंडिडेट्स की डिटेल्स :सेलेक्शन पोस्ट एग्जामिनेशन(मैट्रिक लेवल)- 15895 कैंडिडेट सेलेक्ट हुए।सेलेक्शन पोस्ट एग्जामिनेशन(हायर सेकेंडरी लेवल)- 16,162 कैंडिडेट का सेलेक्शन हुआ।सेलेक्शन पोस्ट एग्जामिनेशन(ग्रेजुएशन और अन्य लेवल पर) -29,651 उम्मीदवार अगले राउंड के लिए क्वालिफाई हुए हैं।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan