
SSC ने CGL भर्ती के लिए आवेदन की लास्ट डेट बढ़ाई, योग्यता व आयु की यह शर्त भी बदली
SSC CGL Vacancy : कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की ओर से निकाली गई कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (सीजीएल) एग्जाम 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन की लास्ट डेट बढ़ा दी गई है। अब इस भर्ती के लिए 27 जुलाई 2024 तक आवेदन किया जा सकता है। जबकि पहले अंतिम तिथि 24 जुलाई थी। ऑनलाइन फीस जमा करने की अंतिम तिथि 28 जुलाई 2024 है। इसके अलावा अब योग्यता की गणना 27 जुलाई 2024 से की जाएगी। यानी 27 जुलाई तक अभ्यर्थी ने मांगी गई योग्यता पूरी कर ली हो। पहले यह डेट 01 अगस्त 2024 थी। आवेदन फॉर्म में करेक्शन 10 जुलाई से 11 जुलाई के बीच कर सकेंगे। करेक्शन विंडो की अवधि में कोई बदलाव नहीं किया गया है। केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, कार्यालयों एवं विभागों में विभिन्न प्रकार के 17727 पदों के लिए भर्ती होनी हैं। पहले चरण की कंप्यूटर आधारित परीक्षा सितंबर-अक्तूबर में, जबकि दूसरे चरण की परीक्षा दिसंबर में प्रस्तावित है। एसएससी मध्य क्षेत्र के अधीन उत्तर प्रदेश में आगरा, बरेली, गोरखपुर, झांसी, कानपुर, लखनऊ, मेरठ, प्रयागराज व वाराणसी और बिहार में भागलपुर, मुजफ्फरपुर, पटना व पूर्णिया में परीक्षा कराई जाएगी।सीजीएल 2023 के तहत 7.5 हजार से अधिक पदों के लिए लगभग 24,74,030 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। एसएससी की ओर से मल्टी टास्किंग (नॉन-टेक्निकल) स्टाफ और हवलदार (सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इनडायरेक्ट टैक्सेस एंड कस्टम्स एवं सेंट्रल ब्यूरो ऑफ नारकोटिक्स) एग्जाम 2024 के लिए आवेदन 27 जून से लिए जाएंगे।पद - असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर (ASO), असिस्टेंट, इंस्पेक्टर (CGST और सेंट्रल एक्साइज), इंस्पेक्टर (प्रिवेंटिव ऑफिसर), असिस्टेंट इन्फोर्समेंट ऑफिसर (AEO), सब-इंस्पेक्टर CBI, सब-इंस्पेक्टर नारकोटिक्स, अपर डिविजन क्लर्क (UDC), टैक्स असिस्टेंट आदि।इन विभागों में होगी भर्ती :केंद्रीय सचिवालय सेवाइंटेलिजेंस ब्यूरोरेल मंत्रालयविदेश मामलों के मंत्रालयरक्षा मंत्रालयचुनाव आयोगराष्ट्रीय सूचना केंद्र (NIC) - इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालयकेंद्रीय प्रशासनिक अधिकरण (CAT)संसदीय मामलों के मंत्रालयकेंद्रीय सूचना आयोग (CIC)केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (CBIC) - वित्त मंत्रालयडाक विभाग - संचार मंत्रालयवस्त्र मंत्रालयखनन मंत्रालयभारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (TRAI)राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) - गृह मंत्रालयराष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC)योग्यता - मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/ संस्थान से किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन की डिग्री।आयु सीमा : न्यूनतम आयु : 18 वर्ष , अधिकतम आयु : 27/ 32 वर्षउम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी।आवेदन शुल्क जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस : 100 रुपएएससी, एसटी, पीएच, महिला उम्मीदवार : नि:शुल्क
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan