
SSC MTS Vacancy 2024: एसएससी एमटीएस व हवलदार भर्ती के लिए आवेदन आज से, जानें पिछली बार की कटऑफ
SSC MTS Vacancy 2024: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की ओर से मल्टी टास्किंग (नॉन-टेक्निकल) स्टाफ और हवलदार (सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इनडायरेक्ट टैक्सेस एंड कस्टम्स एवं सेंट्रल ब्यूरो ऑफ नारकोटिक्स) एग्जाम 2024 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। आवेदन शुरू हो गए हैं। कुल 8326 वैकेंसी निकाली गई हैं। इसमें एमटीएस की 4887 और हवलदार की 3439 वैकेंसी हैं। एमटीएस 2024 के लिए 31 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे और अक्टूबर नवंबर में कंप्यूटर आधारित परीक्षा कराने की तैयारी है।गौरतलब है कि एमटीएस 2023 के 1773 पदों के लिए देशभर से 26,09,777 दावेदार मैदान में थे। अगले महीने 26 जुलाई से स्टेनोग्राफर ग्रेड सी व डी परीक्षा 2024 के लिए आवेदन शुरू होने की उम्मीद है। इससे पहले 24 जून से कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (सीजीएल) एग्जाम 2024 के लिए आवेदन शुरू हैं।एमटीएस भर्ती के माध्यम से केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में चपरासी, चौकीदार, जमादार, माली, गेटकीपर आदि पदों पर भर्ती होती है। इसके साथ केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) एवं केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (सीबीएन) में हवलदार के पदों पर भर्ती की जाएगी।शैक्षणिक योग्यता - दोनों पदों के लिए - 10वीं पास। वेतनमान एमटीएस सैलरी - पेय लेवल-1, 7वां वेतन आयोग के मुताबिकहवलदार सैलरी - पेय लेवल-1, 7वां वेतन आयोग के मुताबिकआयु सीमा एमटीएस - 18-25 वर्ष। हवलदार - 18-27 वर्ष। एससी व एसटी कैटेगरी के उम्मीदवारों का अधिकतम आयु सीमा में पांच वर्ष और ओबीसी को तीन वर्ष की छूट दी जाएगी। आयु की गणना 1 जुलाई 2024 से होगी।आवेदन फीस - 100 रुपयेमहिलाएं, एससी व एसटी वर्ग के लिए कोई फीस नहीं है।हवलदार पद के लिए चयन प्रकिया (पिछली बार की भर्ती के आधार पर) - कंप्यूटर बेस्ड लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट, फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट।- हवलदार पद के लिए पुरुष की हाइट - 157.5 सेमी.- महिला की हाइट- 152 सेमी. और कम से कम 48 किलो वजन हो।- पुरुष का सीना - 81 सेमी. 5 सेमी फुलाव अलग से। हवलदार के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा के नियमपुरुष - 15 मिनट में 1600 मीटर चलना होगा। महिलाएं - 20 मिनट में 1 किमी की रेस।पिछली एमटीएस हवलदार भर्ती की फाइनल कटऑफ क्या थीपिछली भर्ती में हवलदार पद के लिए जयपुर की ओबीसी की कटऑफ 155.54969 तक पहुंच गई थी। जबकि पेपर 150 नंबर का था। ऐसा नॉर्मलाइजेशन पद्धति लागू होने के चलते हुआ था।एमटीएस आयु वर्ग 18-25 कटऑफ - दिल्ली , EWS - सेशन वन- 132.70906 , सेशन टू - 71.74346एससी - सेशन वन- 131.17592, सेशन टू - 83.85555एसटी - सेशन वन - 127.33086 , सेशन टू - 116.41198ओबीसी - सेशन वन - 134.21489 , सेशन टू - 87.46466अनारक्षित - सेशन वन - 135.74927, सेशन टू- 75.77366- उत्तर प्रदेश , अनारक्षित - सेशन वन- 145.78487 , सेशन टू - 84.39593- राजस्थान - अनारक्षित - सेशन वन- 136.62171 , सेशन टू - 76.22095- बिहार , ओबीसी सेशन वन- 152.81446 , सेशन टू - 124.83554
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan