
SSC : MTS हवलदार भर्ती फॉर्म में करेक्शन की विंडो खुली, इस बार बेहद मुश्किल होगा चयन
कर्मचारी चयन आयोग की एमटीएस और हवलदार 2024 भर्ती के अभ्यर्थी आवेदन फॉर्म में करेक्शन आज से कर सकेंगे। करेक्शन विंडो का लिंक खोल दिया गया है। अगर किसी अभ्यर्थी को लगता है कि उसके आवेदन पत्र में कोई गलती हो गई है तो वह 17 अगस्त रात 11.59 बजे तक उसमें सुधार कर सकता है। इस अवधि के बाद करेक्शन का कोई अनुरोध स्वीकार नहीं किया जाएगा। एसएससी नोटिफिकेशन के मुताबिक पहली बार करेक्शन करने पर 200 रुपये और दूसरी बार करेक्शन करने पर 500 रुपये की फीस लगेगी। फीस की भुगतान यूपीआई, नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड से किया जा सकता है।एक पद के 595 दावेदार, मुश्किल होगा चयनएसएससी एमटीएस हवलदार भर्ती परीक्षा 30 सितंबर से 14 नवंबर 2024 के बीच होगी। केंद्र सरकार के मंत्रालयों और विभागों में मल्टी टॉस्किंग स्टाफ (एमटीएस) और सेंट्रल बोर्ड ऑफ इनडायरेक्ट टैक्सेस एवं सेंट्रल ब्यूरो ऑफ नारकोटिक्स में हवलदार के रिक्त पदों के लिए इस बार रिकॉर्ड 57 लाख से अधिक आवेदन आए हैं। 2024 में विज्ञापित पदों की संख्या 9,583 है, जिस पर 57,44,713 अभ्यर्थियों ने दावेदारी की है। प्रत्येक पद पर औसतन 595 बेरोजगार मैदान में हैं।यह परीक्षा दो सेशन में होगी। दोनों सेशन एक ही दिन में आयोजित होंगे। पहला सेशन न्यूमेरिकल एंड मैथमेटिकल एबिलिटी और रीजनिंग एबिलिटी व प्रोब्लम सोल्विंग का होगा। रीजनिंग और मैथ्स दोंनों में 60-60 अंक के 20-20 प्रश्न पूछे जाएंगे। यानी रीजनिंग मैथ्स से कुल 40 प्रश्न आएंगे। सेशन-1 सिर्फ क्वालिफाइंग होगा। जनरल कैटेगरी के अभ्यर्थियों को इसमें सिर्फ 30 फीसदी अंक लाने होंगे यानी उन्हें 40 में सिर्फ 12 सवाल सही करने होंगे। ओबीसी व ईडब्ल्यूएस को 10 व एससी एसटी को 8 प्रश्न ही हल करने होंगे। इस सेशन में नेगेटिव मार्किंग भी नहीं होगी।45 मिनट की अवधि का सेशन-1 खत्म होने के तुरंत बाद सेशन-2 खुलेगा। यह भी 45 मिनट का होगा। इस सेशन में जनरल अवेयरनेस व इंग्लिश लेंग्वेज एंड कॉम्प्रिहेंशन के प्रश्न पूछे जाएंगे। जनरल अवेयरनेस व इंग्लिश दोनों से 25 प्रश्न-25 पूछे जाएंगे जो 75-75 अंकों के होंगे। एमटीएस पद की फाइनल मेरिट लिस्ट इसी सेशन के प्राप्तांक के आधार पर बनेगी। यानी सेशन-2 के 150 नंबर के आधार पर मेरिट बनेगी। सेशन-2 में नेगेटिव मार्किंग होगी। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक अंक काटा जाएगा।उपरोक्त कंप्यूटर आधारित परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रकार, बहुविकल्पीय प्रश्न (एमसीक्यू) शामिल होंगे।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan