SSC MTS : एसएससी एमटीएस हवलदार भर्ती में रिकॉर्ड आवेदन, 1 पद के लिए 595 मैदान में, तगड़ा होगा मुकाबला

SSC MTS : एसएससी एमटीएस हवलदार भर्ती में रिकॉर्ड आवेदन, 1 पद के लिए 595 मैदान में, तगड़ा होगा मुकाबला

SSC MTS Vacancy : केंद्र सरकार के मंत्रालयों और विभागों में मल्टी टॉस्किंग स्टाफ (एमटीएस) और सेंट्रल बोर्ड ऑफ इनडायरेक्ट टैक्सेस एवं सेंट्रल ब्यूरो ऑफ नारकोटिक्स में हवलदार के रिक्त पदों के लिए इस बार रिकॉर्ड 57 लाख से अधिक आवेदन आए हैं। कर्मचारी चयन आयोग की एमटीएस (नॉन टेक्निकल) और हवलदार भर्ती 2024 में इस बार देशभर से मिले आवेदनों की संख्या 2023 की तुलना में दोगुने से भी अधिक है। इस बार पदों की संख्या बढ़ने के कारण आवेदन भी अधिक हुए हैं। 2023 में विज्ञापन के समय पदों की संख्या 1558 थी जो बाद में बढ़कर 1773 हो गई थी। इन पदों के लिए 2023 में 26,09,777 अभ्यर्थियों ने फॉर्म भरे थे। 2024 में विज्ञापित पदों की संख्या 9,583 है, जिस पर 57,44,713 अभ्यर्थियों ने दावेदारी की है। प्रत्येक पद पर औसतन 595 बेरोजगार मैदान में हैं।वर्ष 2022 में विज्ञापित पदों की संख्या 11,409 थी जिसके लिए 55,21,917 आवेदन मिले थे। आयोग ने इस भर्ती के लिए एक अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन मांगे थे। इसके लिए कम्प्यूटर आधारित टियर-वन परीक्षा अक्तूबर-नवंबर में प्रस्तावित है।वर्षवार मिले आवेदन2024 57,44,7132023 26,09,7772022 55,21,9172021 39,33,1192020 45,35,071गणित में कमजोर हैं तो पा सकते हैं SSC MTS की सरकारी नौकरीएग्जाम पैटर्नयह परीक्षा दो सेशन में होगी। दोनों सेशन एक ही दिन में आयोजित होंगे। पहला सेशन न्यूमेरिकल एंड मैथमेटिकल एबिलिटी और रीजनिंग एबिलिटी व प्रोब्लम सोल्विंग का होगा। रीजनिंग और मैथ्स दोंनों में 60-60 अंक के 20-20 प्रश्न पूछे जाएंगे। यानी रीजनिंग मैथ्स से कुल 40 प्रश्न आएंगे। सेशन-1 सिर्फ क्वालिफाइंग होगा। जनरल कैटेगरी के अभ्यर्थियों को इसमें सिर्फ 30 फीसदी अंक लाने होंगे यानी उन्हें 40 में सिर्फ 12 सवाल सही करने होंगे। ओबीसी व ईडब्ल्यूएस को 10 व एससी एसटी को 8 प्रश्न ही हल करने होंगे। इस सेशन में नेगेटिव मार्किंग भी नहीं होगी।45 मिनट की अवधि का सेशन-1 खत्म होने के तुरंत बाद सेशन-2 खुलेगा। यह भी 45 मिनट का होगा। इस सेशन में जनरल अवेयरनेस व इंग्लिश लेंग्वेज एंड कॉम्प्रिहेंशन के प्रश्न पूछे जाएंगे। जनरल अवेयरनेस व इंग्लिश दोनों से 25 प्रश्न-25 पूछे जाएंगे जो 75-75 अंकों के होंगे। एमटीएस पद की फाइनल मेरिट लिस्ट इसी सेशन के प्राप्तांक के आधार पर बनेगी। यानी सेशन-2 के 150 नंबर के आधार पर मेरिट बनेगी। सेशन-2 में नेगेटिव मार्किंग होगी। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक अंक काटा जाएगा। उपरोक्त कंप्यूटर आधारित परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रकार, बहुविकल्पीय प्रश्न (एमसीक्यू) शामिल होंगे।दोनों सेशन में क्वालिफाइंग मार्क्स (मिनिमम मार्क्स)सत्र-I में उम्मीदवार के प्रदर्शन को पहले चेक किया जाएगा और सत्र-II में प्रदर्शन का मूल्यांकन तभी किया जाएगा जब उम्मीदवार सत्र-I में पास होगा। कंप्यूटर-आधारित टेस्ट के सत्र- I और साथ ही सत्र- II में न्यूनतम योग्यता अंक इस प्रकार हैं:वर्ग   न्यूनतम योग्यता अंक (%)सामान्य (यूआर) 30%ओबीसी/ईडब्ल्यूएस 25%अन्य सभी श्रेणियां (एससी, एसटी, दिव्यांग) 20%फाइनल चयन कैसे होगाएमटीएस पद के लिए, उम्मीदवारों को सीबीई के सत्र II में उनके प्रदर्शन के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। हवलदार के पद के लिए, उम्मीदवारों को पीईटी/पीएसटी में उपस्थित होने के लिए 1:7 के अनुपात में (रिक्तियां: उम्मीदवार) और सीबीई के सत्र II में उनके प्रदर्शन के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।

2024-08-13 07:44:56

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan