
SSC : कर्मचारी चयन आयोग ने CHSL के बाद एक और भर्ती की वैकेंसी संख्या घटाई
कर्मचारी चयन आयोग ने सीएचएसएल भर्ती की वैकेंसी घटाने के बाद हिंदी ट्रांसलेटर भर्ती परीक्षा के पदों की संख्या में भी कटौती कर दी है। फाइनल वैकेंसी नोटिस के मुताबिक अब एसएससी की जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर, जूनियर ट्रांसलेटर और सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर परीक्षा 2023 के तहत कुल 296 पदों को भरा जाएगा। जबकि मूल नोटिफिकेशन में 307 वैकेंसी घोषित की गई थीं। यानी 11 पदों को कम कर दिया गया है। अब रिक्तियों का ब्योरा इस प्रकार हैजूनियर ट्रांसलेटर ग्रुप बी ( सीबीआईटीसी) - 102 पदजूनियर ट्रांसलेटर ग्रुप बी (एआईआर मुख्यालय) - 56 पदजूनियर ट्रांसलेटर ग्रुप बी (सीबीडीटी) - 37 पदजूनियर ट्रांसलेटर ग्रुप बी (कैग) - 24 पदजूनियर ट्रांसलेटर ग्रुप बी (डीजी मीटीरियोलॉजी) - 24 पदजूनियर ट्रांसलेटर ग्रुप बी (डीसी एमएसएमई ) - 10 पदताजा वैकेंसी डिटेल इस लिंक देखेंhttps://ssc.gov.in/api/attachment/uploads/masterData/NoticeBoards/Final_Vacancy_JHT_Examination_2023_22022024%201.pdfइससे पहले एसएससी ने सीएचएसएल भर्ती परीक्षा 2023 के तहत 1600 पदों को घटाकर 1211 किया था। SSC की नई वेबसाइट लॉन्च, भरना होगा नया ओटीआरकर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की सीजीएल, सीएचएसएल, सीएपीएफ सीपीओ, एमटीएस, जीडी कांस्टेबल, जेई, जेएचटी और स्टेनोग्राफर समेत तमाम भर्ती परीक्षाओं की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों को अब नया ओटीआर (वन टाइम रजिस्ट्रेशन) भरना होगा। दरअसल एसएससी ने अपनी नई वेबसाइट ssc.gov.in लॉन्च की है। ऐसे में एसएससी भर्ती परीक्षाओं की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों को नए सिरे से नई वेबसाइट पर अपना ओटीआर भरना होगा। पुरानी वेबसाइट ssc.nic.in पर भरा गया ओटीआर अब अमान्य हो गया है। भविष्य में आने वाली सभी भर्तियों की जानकारी और उनके आवेदन नई वेबसाइट ssc.gov.in के जरिए ही होंगे। एसएससी ने कहा है कि पुरानी वेबसाइट ssc.nic.in भी चलती रहेगी। नई वेबसाइट पर दिए गए लिंक के जरिए इस पर पहुंचा जा सकेगा।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan