
SSC JE result 2024 out: एसएससी जेई भर्ती पेपर वन में 16,223 सफल
कर्मचारी चयन आयोग ने देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर पांच से सात जून तक आयोजित कंप्यूटर आधारित जूनियर इंजीनियर (सिविल, मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल) परीक्षा 2024 (पेपर-वन) का परिणाम मंगलवार को घोषित कर दिया। अगर आप ने भी यह परीक्षा दी है तो आप अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।सिविल इंजीनियरिंग में 11,765 जबकि मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल में 4458 कुल 16,223 अभ्यर्थी दूसरे चरण की परीक्षा के लिए सफल घोषित किए गए हैं।अभ्यर्थियों को मिले अंकों को आयोग की ओर से सात फरवरी 2019 को प्रकाशित फॉर्मूले के अनुसार नार्मलाइज किया गया है। पेपर-टू का कार्यक्रम शीघ्र ही आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिया जाएगा। आयोग ने साफ किया है कि अनंतिम उत्तरकुंजी के संबंध में अभ्यर्थियों से प्राप्त प्रत्यावेदन की जांच के बाद आवश्यकतानुसार उत्तरकुंजी को संशोधित किया गया है। परिणाम तैयार करने के लिए अंतिम उत्तरकुंजी का उपयोग किया गया है। पेपर-वन के प्रश्न पत्र और आंसरशीट के साथ अंतिम उत्तर कुंजी 22 अगस्त को आयोग की वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी। चयनित और अचयनित अभ्यर्थियों के अंक भी 22 अगस्त को आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिए जाएंगे। जिसे अभ्यर्थी अपने पंजीकृत आईडी और पासवर्ड के माध्यम से लॉग-इन करके 22 अगस्त की शाम छह बजे से पांच सितंबर शाम छह बजे तक अपने अंक देख सकते हैं।उम्मीदवार SSC JE रिजल्ट कैसे चेक करें-1. सबसे पहले उम्मीदवार को ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाना होगा।2. इसके बाद आपको दिए गए लिंक जूनियर इंजीनियर परीक्षा,2024 (पेपर-1) पर क्लिक करना होगा।3. इसके बाद आपकी स्क्रीन पर रिजल्ट पीडीएफ ओपन हो जाएगी।4. अब आप रिजल्ट पीडीएफ फाइल को डाउनलोड कर सकते हैं।5. अब आप इसमें ध्यान से अपन रोल नंबर चेक कीजिए।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan