
SSC JE Exam : 40 फीसदी अभ्यर्थियों ने छोड़ी एसएससी जेई भर्ती परीक्षा
कर्मचारी चयन आयोग की ओर से जूनियर इंजीनियर भर्ती 2024 की कंप्यूटर आधारित परीक्षा बुधवार से शुरू हो गई। तीन दिन तक चलने वाली परीक्षा के पहले दिन एसएससी मध्य क्षेत्र के अधीन उत्तर प्रदेश और बिहार में 41443 अभ्यर्थियों में से 25174 (60.74 प्रतिशत) सम्मिलित हुए। बिहार में पंजीकृत 12046 अभ्यर्थियों में से 7921 (65.76 फीसदी), जबकि यूपी में 29397 में से 17253 (58.69 प्रतिशत) शामिल हुए। यूपी और बिहार के 16 शहरों में 56 केंद्रों पर परीक्षा कराई जा रही है। एसएससी जूनियर इंजीनियर भर्ती परीक्षा 5 जून से 7 जून 2024 तक आयोजित होगी। ये परीक्षा केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, कार्यालयों एवं विभागों में जूनियर इंजीनियर के 966 पदों पर भर्ती के लिए होगी। इस भर्ती के लिए आवेदन अप्रैल 2024 में मांगे गए थे।इस भर्ती में उम्मीदवारों का चयन पेपर-1 और पेपर-2 में प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा। पेपर-1 में सफल अभ्यर्थियों को पेपर-2 के लिए बुलाया जाएगा। दोनों पेपर ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्नों वाले होंगे। दोनों में प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक तिहाई नेगेटिव मार्किंग होगी। पेपर-1 सीबीटी मोड में होगा। कुल 200 प्रश्न होंगे जिन्हें 2 घंटे में करना होगा। सेक्शन 1 जनरल इंटेलिजेंस व सेक्शन 2 रीजनिंग, जनरल अवेयरनेस से 50-50 प्रश्न होंगे। सेक्शन 1 व सेक्शन 2 कुल 100 नंबर का होगा। सेक्शन -3- पार्ट ए - जनरल इंजीनियरिंग (सिविल एंड स्ट्रक्चरल) व पार्ट बी - जनरल इंजीनियरिंग (इलेक्ट्रिकल) या पार्ट सी - जनरल इंजीनियरिंग (मैकेनिकल) से 100 प्रश्न होंगे। सेक्शन 3 कुल 100 नंबर का होगा।चयनितों को मिलेगा ये वेतनमान - ग्रुप बी नॉन गैजटेड पद, लेवल - 6 (35400- 112400/-)
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan