SSC GD रिजल्ट: ssc.gov.in पर जल्द जारी होगा एसएससी जीडी रिजल्ट, ऐसे कर सकेंगे चेक

SSC GD रिजल्ट: ssc.gov.in पर जल्द जारी होगा एसएससी जीडी रिजल्ट, ऐसे कर सकेंगे चेक

SSC GD Result 2024 Result Date: स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) जल्द ही SSC GD रिजल्ट 2024 घोषित करेगा। हालांकि अभी तक आधिकारिक रूप से कोई तारीख नहीं की गई है। एक बार रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार आयोग ssc.gov.in की आधिकारिक वेबसाइट  पर जाकर स्कोरकार्ड डाउनलोड किया जा सकेगा।एसएसएफ में कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी) और असम राइफल्स परीक्षा में राइफलमैन (GD) के लिए कांस्टेबल जनरल ड्यूटी (GD) परीक्षा  20 फरवरी से 7 मार्च तक कंप्यूटर आधारित परीक्षा आयोजित की गई थी।एसएससी जीडी 2024 का आयोजन 26,146 रिक्तियों को भरने के लिए किया गया था। जिनमें से 6,174 रिक्ति बीएसएफ के लिए, 11,025 रिक्ति सीआईएसएफ के लिए, 3,337 रिक्ति  सीआरपीएफ के लिए, 635 रिक्ति एसएसबी के लिए, 3,189  रिक्ति आईटीबीपी के लिए, 1,490 रिक्ति एआर के लिए और 296 रिक्ति एसएसएफ के लिए हैं।SSC GD Result 2024: इन स्टेप्स को फॉलो करते हुए चेक करें स्कोरकार्डस्टेप 1-  सबसे आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं।स्टेप 2- होमपेज पर 'Result' टैब पर क्लिक करें।स्टेप 3- 'SSC GD Result 2024' लिंक पर क्लिक करें।स्टेप 4- चयनित उम्मीदवारों और उनके रोल नंबर सहित एक पीडीएफ फाइल स्क्रीन पर दिखाई देगी।स्टेप 5- रोल नंबर, नाम और योग्यता स्थिति को चेक करें।स्टेप 6 - भविष्य के लिए पीडीएफ फाइल को सेव और डाउनलोड करें।  

2024-06-18 13:54:24

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan