
SSC GD Constable : एसएससी जीडी कांस्टेबल की बंपर भर्ती का नोटिफिकेशन आज, जानें अहम नियम व पिछली बार की कटऑफ
SSC GD Constable Notification 2025: एसएससी यानी कर्मचारी चयन आयोग आज जीडी कांस्टेबल की बंपर भर्ती निकालेगा। एसएससी कैलेंडर के मुताबिक जीडी कांस्टेबल भर्ती 2025 का नोटिफिकेशन आज 27 अगस्त 2024 को जारी होना है। एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन 5 अक्टूबर 2024 तक किया जा सकेगा। इच्छुक उम्मीदवार ssc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन एप्लाई कर सकेंगे। एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती 2024 की परीक्षा जनवरी-फरवरी 2025 के बीच होनी है। आपको बता दें कि हर साल इस भर्ती के लिए लाखों बेरोजगार युवा आवेदन करते हैं। पिछले साल निकली जीडी कांस्टेबल के 46617 पदों पर निकली भर्ती के लिए 46.47 लाख युवाओं ने आवेदन किया था। इसमें उत्तर प्रदेश और बिहार में 15,20,063 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। यूपी में 11,18,823 और बिहार में 4,01,240 अभ्यर्थी पंजीकृत थे।इस भर्ती के जरिए बीएसएफ, सीआईएसएफ, सीआरपीएफ, आईटीबीपी, एसएसबी में जीडी कांस्टेबल और असम राइफल्स में राइफलमैन के रिक्त पड़े हजारों पदों को भरा जाएगा। आवेदन फीस 100 रुपये होगी। एससी, एसटी , महिला उम्मीदवारों को कोई फीस नहीं देनी है।चयनितों को लेवल-3 का वेतनमान मिलेगा- ( 21,700-69,100 रुपये) ।भर्ती की खास बातें (संभावित - पिछली भर्ती के नोटिफिकेशन के आधार पर)योग्यता - कांस्टेबल भर्ती में 10वीं पास युवा आवेदन कर सकेंगे।आयु सीमा 18 वर्ष से 23 वर्ष होगी। अधिकतम आयु सीमा में ओबीसी को तीन वर्ष और एससी एसटी वर्ग को पांच वर्ष की छूट रहेगी।चयन कैसे होगासबसे पहले लिखित परीक्षा (कंप्यूटर बेस्ड) होगी। इसमें सफल उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) और शारीरिक मापतौल परीक्षा (पीएसटी) के बुलाया जाएगा।जो पीईटी पीएसटी में पास होंगे उन्हें मेडिकल व डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बुलाया जाएगा। लिखित परीक्षा में प्राप्ताकों के आधार पर फाइनल मेरिट लिस्ट बनेगी।पीईटी पीएसटी महज क्वालिफाइंग होंगे।पीईटी पीएसटी में सिर्फ पास होना जरूरी होगा।लिखित परीक्षा का पैटर्नपेपर एक घंटे का होगा। पेपर में 80 प्रश्न ही पूछे जाएंगे। लिखित परीक्षा में जनरल इंटेलिजेंस व रीजनिंग, जनरल नॉलेज व जनरल अवेयरनेस, इलिमेंट्री मैथ्स व इंग्लिश/हिन्दी विषय से जुड़े प्रश्न पूछे जाएंगे। चारों सेक्शन से 20-20 प्रश्न पूछे जाएंगे। सभी सेक्शन 40-40 मार्क्स के होंगे।नेगेटिव मार्किंग होगी। गलत उत्तर के लिए एक चौथाई अंक काटा जाएगा।शारीरिक योग्यता संबंधी नियम ( पीएसटी)लंबाईपुरुष उम्मीदवार - 170 सेमी.महिला उम्मीदवार - 157 सेमी.सीना- पुरुष उम्मीदवार - 80 सेमी. (फुलाकर - 85 सेमी)शारीरिक दक्षता परीक्षा ( PET - Physical Test)पुरुष उम्मीदवारों को 24 मिनट में 5 किमी की दौड़ लगानी होगी। महिला उम्मीदवारों को साढ़े 8 मिनट में 1.6 किमी की दौड़ भी लगानी होगी।ये भी पढ़े:एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी, यहां देखें कटऑफफाइनल मेरिटजो पीईटी पीएसटी में पास होंगे, उनकी लिखित परीक्षा में प्राप्ताकों के आधार पर फाइनल मेरिट लिस्ट बनेगी।पीईटी पीएसटी महज क्वालिफाइंग होंगे।केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों ( सीएपीएफ ) में कांस्टेबल जीडी के पदों पर भर्ती के लिए होने वाली परीक्षा अब हिंदी व इंग्लिश के अलावा 13 क्षेत्रीय भाषाओं में भी आयोजित होगी। गृह मंत्रालय के इस फैसले से जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में हिस्सा लेने वाले लाखों उम्मीदवार अपनी मातृ भाषा में परीक्षा दे सकेंगे। इससे उनके चयन की संभावनाएं बढ़ेंगी।2023 की भर्ती की लिखित परीक्षा की कटऑफ क्या रही थी पुरुष अभ्यर्थियों की कटऑफयूपी (जनरल एरिया)जनरल कैटेगरी- 139.94183 मार्क्सEWS- 136.85110ओबीसी - 139.46339एससी - 133.14709एसटी - 127.91450बिहार (जनरल एरिया) पुरुष अभ्यर्थियों की कटऑफजनरल कैटेगरी- 125.71511 मार्क्सEWS- 136.85110ओबीसी - 120.60702एससी - 105.97502एसटी - 121.01563मध्य प्रदेश (जनरल एरिया) पुरुष अभ्यर्थीजनरल कैटेगरी- 133.04288 मार्क्सEWS- 126.49138ओबीसी - 135.33562एससी - 125.62813एसटी - 109.08745दिल्ली (जनरल एरिया) पुरुष अभ्यर्थीजनरल कैटेगरी- 125.41291 मार्क्सEWS- 106.20880ओबीसी - 118.88836एससी - 124.26821एसटी - 106.51997राजस्थान (जनरल एरिया) पुरुष अभ्यर्थीजनरल कैटेगरी- 138.93930 मार्क्सEWS- 132.84806ओबीसी - 138.80852एससी - 128.90681एसटी - 132.39192छत्तीसगढ़ (जनरल एरिया) पुरुष अभ्यर्थीजनरल कैटेगरी- 96.00187 मार्क्सEWS- 46.26173ओबीसी - 117.19302एससी - 90.33802एसटी - 83.78741झारखंड (जनरल एरिया) पुरुष अभ्यर्थीजनरल कैटेगरी- 102.24268 मार्क्सEWS- 82.45960ओबीसी - 109.01314एससी - 80.44914एसटी - 87.98813
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan