SSC GD Answer Key 2024: एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा की आंसर की में देरी, 30 मार्च के बाद मिलेगी अपडेट

SSC GD Answer Key 2024: एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा की आंसर की में देरी, 30 मार्च के बाद मिलेगी अपडेट

SSC GD Constable Answer Key 2024: कर्मचारी चयन आयोग की ओर से एसससी जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2024 की आंसर की जारी किए जानें देरी हो चुकी है। ऐसे में अब एसएससी जीडी कांस्टेबल रिजल्ट भी उम्मीद के अनुसार समय पर जारी किया जाना संभव नहीं है। एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा 20 फरवरी से 7 मार्च 2024 तक देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में आयोजित की गई थी। तय कार्यक्रम के अनुसार एसएससी जीडी कांस्टेबल की आंसर की परीक्षा समाप्त होने के दो-तीन दिन के अंदर जारी की जानी थी लेकिन 15 दिन से ज्यादा का समय निकल चुका है इसके बावजूद आंसर की जारी नहीं की जा सकी। अब उम्मीद है कि आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर 30 मार्च 2024 के बाद कोई अपडेट मिल सकती है।कुछ परीक्षा केंद्रों में दोबारा होगी परीक्षा:एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा 2024 कुछ परीक्षा केंद्रों में 30 मार्च को दोबारा आयोजित की जाएगी। एसएससी की ओर से जारी नोटिस के अनुसार, तकनीकी कारणों के चलते कुछ जिलों के परीक्षा केंद्रों में एसएससी जीडी कांस्टेबल 2024 के अभ्यर्थियों के लिए दोबारा से परीक्षा आयोजित की जाएगी। आयोग ने कहा कि सीएपीएफ में कांस्टेबल के पदों पर होने वाली भर्ती परीक्षा में वही लोग भाग ले सकेंगे जिन्होंने 7 मार्च तक हुई परीक्षा में भाग लिया था। यानी जिन अभ्यर्थियों की परीक्षा छूट गई थी वे दोबारा आयोजित होने वाली परीक्षा में शामिल नहीं हो पाएंगे।एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा 2024 की आंसर की आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जारी की जाएगी। कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में अभ्यर्थियों की संख्या को लेकर दायर एक आरटीआई में खुलासा हुआ है कि एसएससी जीडी परीक्षा 2024 के लिए करीब 47 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। आपको बता दें कि एसएससी जीडी 2024 परीक्षा के जरिए सीएपीएफ व असम राइफल्स में करीब 26000 पदों पर अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा।एसएससी कांस्टेबल 2024 भर्ती में रिक्तियों का ब्योरा :बीएसएफ: 6,174सीआईएसएफ: 11,025सीआरपीएफ: 3,337एसएसबी: 635आईटीबीपी: 3,189एआर: 1,490एसएसएफ: 296 

2024-03-28 10:05:40

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan