SSC GD 2025: जल्द आएगा कांस्टेबल जीडी भर्ती नोटिफिकेशन, जानें पूरी डिटेल्स

SSC GD 2025: जल्द आएगा कांस्टेबल जीडी भर्ती नोटिफिकेशन, जानें पूरी डिटेल्स

SSC GD 2025 Notification Soon: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) जल्द ही एसएससी कांस्टेबल (जीडी) पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी करने वाला है। जब आयोग नोटिफिकेशन जारी कर देगा तो इच्छुक उम्मीदवारों को नोटिफिकेशन चेक करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाना होगा। एसएससी जीडी परीक्षा 2025 के लिए नोटिस जल्द जारी होगा।एसएससी कांस्टेबल (जीडी) 2024 की सम्भावित तारीखें-1. एसएससी जीडी 2024 नोटिफिकेशन- 27 अगस्त, 20242. एसएससी जीडी आवेदन की आखिरी तारीख- 5 अक्टूबर, 20243. एसएससी जीडी परीक्षा तारीख- जनवरी-फरवरी, 2025आपको बता दें कि एसएससी जब कांस्टेबल (जीडी) पदों के लिए भर्ती नोटिफिकेशन जारी करेगा तो उसमें वैकेंसी डिटेल्स जैसे पदों की संख्या, कैंडिडेट की योग्यता, आयु सीमा, शैक्षणिक योग्यता, सैलरी, परीक्षा की तारीख आदि सभी जानकारी दी जाएगी। एसएससी कांस्टेबल (जीडी) भर्ती के जरिए केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों जैसे असम राइफल्स, सीमा सुरक्षा बल, सशस्त्र सीमा बल, राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF), भारत तिब्बती सीमा पुलिस (ITBP) और CRPF में उम्मीदवारों की भर्ती की जाती है।आयु सीमा-उम्मीदवार की आयु 18-23 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट प्रदान की जाती है।शैक्षणिक योग्यता-एसएससी कांस्टेबल (जीडी) भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं पास होना जरूरी है।एप्लीकेशन फीस-आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को पिछले साल 100 रुपये की एप्लीकेशन फीस देनी थी।एसएससी जीडी परीक्षा की सिलेक्शन प्रक्रिया- जो भी उम्मीदवार कम्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) को पास कर लेंगे, वे सभी लोग फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST), फिजिकल एफिसिएन्सी टेस्ट (PET) , मेडिकल परीक्षा और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए योग्य हो जाएंगे।PET, PET, मेडिकल परीक्षा और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन से संबंधित और भी कई सारी जानकारी कम्यूटर बेस्ड टेस्ट के रिजल्ट में ही लिखकर आएंगी।

2024-08-25 20:58:44

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan