SSC : एसएससी सेलेक्शन पोस्ट भर्ती परीक्षा 20 जून से, जानें यूपी और बिहार के कितने अभ्यर्थी देंगे एग्जाम

SSC : एसएससी सेलेक्शन पोस्ट भर्ती परीक्षा 20 जून से, जानें यूपी और बिहार के कितने अभ्यर्थी देंगे एग्जाम

कर्मचारी चयन आयोग की ओर से सेलेक्शन पोस्ट फेज 12 परीक्षा 2024 उत्तर प्रदेश और बिहार के 69 केंद्रों पर 20 से 26 जून के बीच पांच कार्यदिवसों में कराई जाएगी। एसएससी मध्य क्षेत्र ने परीक्षा के प्रवेश पत्र वेबसाइट पर अपलोड कर दिए हैं। मध्य क्षेत्र के क्षेत्रीय निदेशक राहुल सचान के अनुसार इस भर्ती परीक्षा के लिए दोनों राज्यों से हाईस्कूल पास 164705, इंटर पास 90200 और स्नातक पास 100636 कुल 355541 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। परीक्षा 20, 21, 26, 25 व 26 जून को सुबह नौ से दस, 1145 से 1245, 230 से 330 और 515 से 615 बजे की चार पालियों में कराई जाएगी। यूपी के 45 केंद्रों पर 240926 व बिहार के 24 केंद्रों पर 114615 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। आगरा के सात केंद्रों पर 31409, बरेली के एक केंद्र 3920, कानपुर के सात केंद्रों 44417, लखनऊ के 12 केंद्रों 62227, प्रयागराज के आठ केंद्रों 38286 व वाराणसी के छह केंद्रों पर 27040 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं।अगर ओवरऑल देखें तो एसएससी की सेलेक्शन पोस्ट फेज 12 की भर्ती के लिए 33,71,637 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। 10वीं स्तर की भर्ती के लिए 1272388, 12वीं स्तर की भर्ती के लिए 10,69,106 जबकि स्नातक स्तरीय भर्ती के लिए 10,30,143 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। एसएससी की अन्य भर्ती परीक्षासीएचएसएल यानी कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल एग्जामिनेशन 2024 के टियर-1 का आयोजन 1, 2, 3, 4, 5, 8, 9, 10 और 11 जुलाई 2024 को होगा।  एसएससी ने कहा कि दिल्ली पुलिस और सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स (सीएपीएफ) में सब इंस्पेक्टर भर्ती 2024 के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा पूर्व 27 से 29 जून तक होगी। 

2024-06-18 07:30:15

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan