
SSC Delhi Police SI, CAPF SI Admit Card : जारी हुए एसएससी एसआई भर्ती के एडमिट कार्ड, Direct Link
SSC Delhi Police SI, CAPF SI Admit Card : एसएससी दिल्ली पुलिस सब इंस्पेक्टर और सीएपीएफ सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। परीक्षार्थी अपने रीजनल एसएससी वेबसाइट पर जाकर इन्हें डाउनलोड कर सकते हैं। कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की दिल्ली पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (एसएससी, बीएसएफ, सीआरपीएफ, आईटीबीपी व एसएसबी) में सब-इंस्पेक्टर (एसआई) और सीआईएसएफ में असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2024 के लिए देशभर से 7,34,157 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। इस लिहाज से एक पद लिए 183 दावेदार हैं। भर्ती परीक्षा 27 से 29 जून तक प्रस्तावित है। एसएससी ने 4001 पदों पर भर्ती के लिए 31 मार्च तक आवेदन मांगे थे। दिल्ली पुलिस में पुरुष सब-इंस्पेक्टर के लिए 125 और दिल्ली पुलिस में महिला सब-इंस्पेक्टर के लिए 61 रिक्तियां हैं। इसके अलावा, सीएपीएफ में सब-इंस्पेक्टर के पद के लिए 4001 रिक्तियां हैं।Admit Card Direct Linkएग्जाम पैटर्नपेपर - I:जनरल इंटेलिजेंस और तर्क -50 मार्क्स 50 सवाल- कुल 2 घंटे II सामान्य ज्ञान और सामान्य जागरूकता 50 मार्क्स 50 सवालIII मात्रात्मक योग्यता 50 मार्क्स 50 सवालIV अंग्रेजी समझ 50 मार्क्स 50 सवालपेपर-II:अंग्रेज़ी भाषा और समझ-200 सवाल, 200 अंक 2 घंटे 12.2 दोनों पेपर में प्रश्न मल्टीपल च्वाइज में होंगे।पेपर-I के भाग-I, II और III में प्रश्न हिंदी और अंग्रेजी में सेट किए जाएंगे।प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक की नेगेटिव मार्किंग होगीआवेदन पर एक नजर- अनारक्षित 1,22,112- ओबीसी 2,86,982- ईडब्ल्यूएस 68,408- एससी 1,69,464- एसटी 87,191- कुल 7,34,157
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan