
SSC CPO Salary 2024: जानें- कैसा होगा सैलरी स्ट्रक्चर, इन हैंड इतना मिलेगा अमाउंट
SSC CPO Salary 2024: स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) सीपीओ 2024 परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को CAPF में सब- इंस्पेक्टर (GD) और दिल्ली पुलिस में सब- इंस्पेक्टर (एग्जीक्यूटिव) (पुरुष/महिला) के पदों पर नियुक्त किया जाएगा। बता दें, SSC CPO 2024 के 4187 पदों पर भर्ती निकाली गई है। आवेदन करने की आखिरी तारीख 28 मार्च 2024 निर्धारित की गई है। अब जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन कर रहे हैं, वे जान लें, इन पदों पर नियुक्ति मिलने के बाद कितनी सैलरी होगी।एसएससी सीपीओ के पद पर नियुक्त होने वाले उम्मीदवारों को लेवल 6 के तहत 35,400 रुपये से 1,12,400 रुपये तक के हर महीने सैलरी दी जाएगी। सैलरी के अलावा, उम्मीदवारों को अलाउंस और कई बेनिफिट्स भी दिए जाएंगे। आइए आगे विस्तार से जानते हैं, सैलरी स्ट्रक्चर के बारे में।दिल्ली पुलिस में सब-इंस्पेक्टर- ग्रुप 'सी' नॉन गैजेट में ग्रेड पे- 4200 रुपये दिए जाएंगे और इन हैंड सैलरी 35,400 रुपये से 1,12,400 रुपये के बीच होगी।सीएपीएफ में सब-इंस्पेक्टर- ग्रुप 'बी' नॉन गैजेट, नॉन मिनिस्ट्रीयल ग्रेड पे- 4200 रुपये दिए जाएंगे और इन हैंड सैलरी 35,400 रुपये से 1,12,400 रुपये के बीच होगी।आपको बता दें, एसएससी सीपीओ इन हैंड सैलरी सभी कर्मचारियों को हर महीने दी जाने वाली एक निश्चित आमदनी होती है। एसएससी सीपीओ पदों के लिए बेसिक सैलरी लगभग 35,000 रुपये और ग्रोस सैलरी हर महीने 48,000 रुपये होने की उम्मीद है। वहीं अलाउंस और मिलने वाले अतिरिक्त बेनिफिट्स को जोड़ते हुए एसएससी सीपीओ की महीने की सैलरी लगभग 41000 रुपये हो सकती है। वहीं अलाउंस की बात करें, तो उम्मीदवार नीचे लिखे गए अलाउंस के हकदार होंगे।हाउस रेंट अलाउंसडियरनेस अलाउंस यानी महंगाई भत्ताट्रैवल अलाउंसडाइट अलाउंसचिल्ड्रन एजुकेशन अलाउंसहोस्टल सब्सिडीड्रेस अलाउंसरिस्क/हार्डशिप अलाउंसस्पेशल ड्यूटी अलाउंसहेयर कटिंग अलाउंसनॉन प्रैक्टिसिंग अलाउंसट्रेनिंग अलाउंसमेडिकल अलाउंसडिटेचमेंट अलाउंसमेडिकल अलाउंसएसएससी सीपीओ 2024 परीक्षा के माध्यम से नियुक्त सभी उम्मीदवारों को अपने करियर में ग्रोथ करने के पर्याप्त मौके भविष्य में मिलेंगे। बता दें, सब इंस्पेक्टर की नौकरी के प्रदर्शन के आधार पर उन्हें डिपार्टमेंट में आयोजि परीक्षा में बैठने का मौका मिलेगा। इस परीक्षा को पास करने पर, उन्हें प्रमोट किया जाएगा।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan