
SSC CPO Result 2024: एसआई और CAPF रिजल्ट ssc.gov.in पर जारी, जानें कटऑफ
कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने एसएससी सीपीओ रिजल्ट 2024 को जारी कर दिया है। अगर आप ने भी सब- इंस्पेक्टर दिल्ली पुलिस और CAPFs की परीक्षा दी है तो आप अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। आयोग ने पेपर-1 का रिजल्ट जारी किया है। पेपर-1 की परीक्षा 27 से 29 जून तक आयोजित करायी गयी थी।लिस्ट 1 लिंकलिस्ट 2 लिंकलिस्ट 3 लिंकSSC CPO रिजल्ट 2024 कैसे चेक करें-1. सबसे पहले आपको ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाना होगा।2. इसके बाद आपको होम पेज पर दिए गए लिंक “SSC CPO Result 2024 for SI and CAPF” पर क्लिक करना होगा।3. इसके बाद एक पीडीएफ फाइल ओपन हो जाएगी। अब आप अपने रोल नंबर से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।4. अब आप रिजल्ट को डाउनलोड कर लीजिए और भविष्य के लिए इसका प्रिंट आउट निकाल लीजिए।ऑफिशियल नोटिस के अनुसार, चयनित उम्मीदवारों को PET/PST टेस्ट के लिए CAPF द्वारा आमंत्रित किया जाएगा। स्थानीय ऑफिस को आयोग द्वारा जल्द ही PET/PST टेस्ट का शेड्यूल भेज दिया जाएगा। जो उम्मीदवार PET/PST परीक्षा का पास कर लेंगे उन्हें पेपर-2 की परीक्षा देनी होगी।कटऑफ मार्क्स और क्वालिफाइंग कैंडिडेट –1. जनरल कैटेगरी- 60 अंक (30 प्रतिशत)2. ओबीसी/ईडब्ल्यूएस कैटेगरी- 50 अंक (25 प्रतिशत)3. अन्य कैटेगरी- 40 अंक (20 प्रतिशत)PET/PST टेस्ट के लिए कटऑफ-महिला कैंडिडेटजनरल- 135.27003ओबीसी- 128.64348EWS- 127.40295एक्स- सर्विसमैन (ESM) – 42.69427एसटी- 98.10614एससी- 106.75022पुरुष कैंडिडेट-जनरल- 119.80335ओबीसी- 113.50911EWS- 111.43520एक्स- सर्विसमैन (ESM) – 40.07024एसटी- 82.65680एससी- 89.85810पुरुष कैंडिडेट दिल्ली पुलिस डिपार्टमेंट-एससी- 96.85972एसटी- 88.19063ओबीसी- 125.06044EWS- 109.17362जनरल- 134.59289ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट का विजिट करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan