SSC CPO Cut off: दिल्ली पुलिस SI भर्ती में EWS से ऊपर OBC की कटऑफ, महिलाओं की कटऑफ ने चौंकाया

SSC CPO Cut off: दिल्ली पुलिस SI भर्ती में EWS से ऊपर OBC की कटऑफ, महिलाओं की कटऑफ ने चौंकाया

SSC Delhi Police SI CAPF Cut off : कर्मचारी चयन आयोग ने दिल्ली पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (एसएससी, बीएसएफ, सीआरपीएफ, आईटीबीपी व एसएसबी) में सब-इंस्पेक्टर (एसआई) और सीआईएसएफ में असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर भर्ती 2024 के लिए 27 से 29 जून तक आयोजित प्रथम चरण की कंप्यूटर आधारित परीक्षा का परिणाम सोमवार को घोषित कर दिया। अगले चरण के फिजिकल इंड्यूरेंस टेस्ट (पीईटी)/ फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (पीएसटी) के लिए 7335 महिला व 76466 पुरुष कुल 83801 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। दिल्ली पुलिस में पुरुष सब-इंस्पेक्टर के लिए 125 और दिल्ली पुलिस में महिला सब-इंस्पेक्टर के लिए 61 रिक्तियां हैं। इसके अलावा सीएपीएफ में सब-इंस्पेक्टर के पद के लिए 4001 रिक्तियां हैं।एसएससी सीपीओ भर्ती में EWS से ऊपर OBC की कटऑफ चली गई है। महिलाओं में अनारक्षित वर्ग की कटऑफ 135 के पास चली गई है।एसएससी सीपीओ भर्ती में क्या रही कटऑफ ( SSC CPO Cut off )पुरुषों के लिएवर्ग, कटऑफ और उम्मीदवार उपलब्धएससी- 89.85810 - 16256 अभ्यर्थीएसटी- 82.65680 - 8176 अभ्यर्थीओबीसी- 113.50911 - 28545 अभ्यर्थीईडब्ल्यूएस- 111.43520 - 11668 अभ्यर्थीअनारक्षित- 119.80335 - 8448 अभ्यर्थीईएसएम- 40.07024 - 3185 अभ्यर्थीमहिलाओं के लिएएससी- 106.75022 - 1428 अभ्यर्थीएसटी- 98.10614 - 700 अभ्यर्थीओबीसी- 128.64348 - 2748 अभ्यर्थीईडब्ल्यूएस- 127.40295 , 1087 अभ्यर्थीअनारक्षित- 135.27003 , 1330* अभ्यर्थीईएसएम- 42.69427 , 42 अभ्यर्थीपीईटी/पीएसटी का कार्यक्रम आयोग के क्षेत्रीय कार्यालयों की ओर से जारी किया जाएगा। अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि वे पीईटी/पीएसटी के लिए प्रवेश प्रमाण पत्र के संबंध में संबंधित क्षेत्रीय कार्यालयों की वेबसाइट देखते रहें। आयोग ने साफ किया है कि उत्तरकुंजी के संबंध में प्राप्त प्रत्यावेदनों की सावधानीपूर्वक जांच की गई है और जहां भी आवश्यक हो, उत्तरकुंजी को संशोधित किया गया है। मूल्यांकन के लिए अंतिम उत्तरकुंजी का उपयोग किया गया है। सफल/असफल अभ्यर्थियों के अंक और अंतिम उत्तरकुंजी जल्द ही आयोग की वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी। गौरतलब है कि मध्य क्षेत्र के अधीन उत्तर प्रदेश और बिहार में 190824 अभ्यर्थी पंजीकृत थे।

2024-09-03 10:42:46

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan