
SSC CPO 2024: ssc.gov.in पर जारी होगी प्रोविजनल आंसर की, फिर दर्ज कर सकेंगे ऑब्जेक्शन
SSC CPO 2024 Answer Key: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) जल्द ही एसएससी केंद्रीय पुलिस संगठन (सीपीओ) की आसंर की जारी करेगा। एक बार आंसर की जारी होने के बाद, उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें, ये प्रोविजनल आंसर की होगी, जिसके खिलाफ ऑब्जेक्शन दर्ज करने की अनुमति दी जाएगी। दर्ज किए गए ऑब्जेक्शन की समीक्षा के बाद ही फाइनल आंसर की जारी की जाएगी।जो उम्मीदवार एसएससी सीपीओ की परीक्षा में शामिल हुए हैं, उन्हें प्रोविजनल आंसर की डाउनलोड करने के लिए लॉगिन क्रेडेंशियल पंजीकरण नंबर, जन्म तिथि और पासवर्ड दर्ज करना होगा। ये सभी डिटेल्स एडमिट कार्ड में लिखे हैं।एसएससी सीपीओ 2024 आंसर के साथ, आयोग रिस्पांस शीट भी जारी करेगा। आंसर की जारी होने के बाद, उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से, यदि कोई हो, तो ऑब्जेक्शन दर कर सकेंगे। बता दें, प्रति प्रश्न के खिलाफ ऑब्जेक्शन दर्ज करने के लिए उम्मीदवारों को 200 रुपये का भुगतान करना होगा।इस साल एसएससी ने 27, 28 और 29 जून को एसएससी सीपीओ 2024 परीक्षा आयोजित की थी। परीक्षा दिल्ली पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) में उप-निरीक्षक के पद के लिए थी।SSC भर्ती अभियान का लक्ष्य कुल 4,187 पदों को भरना है। इनमें से 125 रिक्तियां दिल्ली पुलिस में पुरुष उप-निरीक्षकों (एसआई) के लिए आरक्षित हैं, 61 महिला एसआई उम्मीदवारों के लिए और अन्य 4,001 स्थान केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में एसआई उम्मीदवारों के लिए आवंटित किए गए हैं।SSC CPO Answer Key & Response Sheet 2024: ऐसे करना है डाउनलोडस्टेप 1: एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं।स्टेप 2: होम पेज पर‘Answer Key’ सेक्शन में जाएं।स्टेप 3: फिर ‘SSC CPO 2024 provisional answer key or response sheet’ लिंक पर क्लिक करें।स्टेप 4: जैसे ही नया पेज खुलेगा, लॉगिन डिटेल्स (पंजीकरण संख्या और जन्म तिथि) दर्ज करें। सबमिट पर क्लिक करें।स्टेप 5: एसएससी सीपीओ 2024 आंसर की स्क्रीन पर दिखाई देगी।स्टेप 6: अब आंसर की डाउनलोड करें। यदि आवश्यक हो, तो उम्मीदवार आंसर की के खिलाफ ऑब्जेक्शन दर्ज कर सकते हैं।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan