
SSC CHSL : यूपी और बिहार के 8.49 लाख युवा 1 जुलाई से देंगे सीएचएसएल परीक्षा, 3712 पदों पर होगी भर्ती
कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल (सीएचएसएल-2024) की परीक्षा एक से 11 जुलाई के मध्य होगी। इसके लिए आयोग ने शुक्रवार को प्रवेश पत्र जारी कर दिया है। परीक्षा यूपी और बिहार के 19 जिलों 79 केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की जाएगी। 8,49,814 परीक्षार्थी परीक्षा के लिए पंजीकृत हैं। पहली पाली सुबह नौ से 10 बजे, दूसरी पाली 11.45 से 12.45 बजे, तीसरी पाली दोपहर 2.30 से 3.30 बजे तक और चौथी पाली शाम 5.15 से 6.15 बजे तक चलेगी। 3712 पदों पर भर्ती के लिए हो रही परीक्षा में यूपी के 52 केंद्रों पर 5,75,040 और बिहार के 27 केंद्रों पर 2,74,774 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। वहीं, बिहार के पटना में 16 केंद्रों पर 1,63,633 अभ्यर्थी, भागलपुर में दो केंद्रों पर 21,892, मुजफ्फरपुर के चार केंद्रों पर 41,212 और पूर्णिया के दो केंद्रों पर 22,737 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। इसके अलावा आरा के एक केंद्र पर 8172 तथा गया के एक केंद्र पर 8956 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं।सएससी सीएचएसएल भर्ती 2024 के तहत 3712 वैकेंसी भरी जाएंगी। इससे सबसे पहले टीयर- I (कंप्यूटर आधारित परीक्षा) एग्जाम होगा। इसमें पास अभ्यर्थियों को टियर- II (कंप्यूटर आधारित परीक्षा) के लिए बुलाया जाएगा। टीयर- I के पेपर में 4 भाग होंगे जिनमें प्रत्येक में विभिन्न विषयों के 25 प्रश्न होंगे। सभी प्रश्न ऑब्जेक्टिव टाइप मल्टीपल चॉइस वाले होंगे। विषयों में इंग्लिश लैंग्वेंज, जनरल इंटेलिजेंस, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड (बेसिक अरिथमेटिक स्किल) और जनरल अवेयरनेस शामिल हैं। परीक्षा में प्रत्येक गलत प्रतिक्रिया के लिए 0.50 अंकों के नेगेटिव मार्किंग के साथ ऑब्जेक्टिव टाइप के मल्टीपल चॉइस प्रश्न होंगे। टीयर -1 पेपर लिखने के लिए उम्मीदवारों को कुल 60 मिनट का समय दिया जाएगा। टीयर-1 में पास अभ्यर्थियों को टियर-2 के लिए बुलाया जाएगा। टियर-2 में दो सेशन होंगे जिसमें पहला सेशन लिखित परीक्षा का और दूसरा स्किल टेस्ट/ टाइपिंग टेस्ट (पद के मुताबिक)। नेगेटिव मार्किंग- एसएससी सीएचएसएल परीक्षा में प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.50 अंकों के नेगेटिव मार्किंग होगी। एसएससी एमटीएस के 8326 पदों के लिए 31 तक आवेदनपटना। एसएससी ने एमटीएस परीक्षा की अधिसूचना जारी कर दी है। 8,326 मल्टी-टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) के लिए पंजीयन शुरू हो गया है। एसएससी एमटीएस 2024 के लिए आवेदन 31 जुलाई रात 11 बजे तक कर सकते हैं। एमटीएस में 4,887 एमटीएस और 3,439 हवलदार पदों के लिए परीक्षा अक्टूबर-नवंबर में आयोजित की जाएगी। उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं या समकक्ष परीक्षा पास होना चाहिए। आवेदन करने के लिए आवेदकों को 100 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा। शुल्क का भुगतान करने की अंतिम तिथि एक अगस्त है।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan