
SSC CHSL Result: सीएचएसएल टियर-1 में 41465 पास, OBC कटऑफ जनरल के करीब, EWS की काफी नीचे
कर्मचारी चयन आयोग ने कंबाइंड हायर सेकेंड्री लेवल (सीएचएसएल) एग्जाम 2024 के टियर-वन का परिणाम शुक्रवार को जारी कर दिया। एक से 11 जुलाई तक आयोजित कंप्यूटर आधारित टियर वन परीक्षा में 41,465 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। इसमें लोवर डिवीजनल क्लर्क (एलडीसी) और जूनियर सांख्यिकी अधिकारी (जेएसए) पद के लिए 39,835 अभ्यर्थी जबकि डाटा इंट्री ऑपरेटर के लिए 1,630 अभ्यर्थी सफल हैं। ये अभ्यर्थी टियर-टू परीक्षा में शामिल होंगे। सीएचएसएल की परीक्षा के लिए मध्य क्षेत्र के अधीन उत्तर प्रदेश और बिहार के 8,49,718 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। दोनों राज्यों के 19 शहरों में 79 केंद्रों पर आयोजित परीक्षा में 4,54,500 अभ्यर्थी शामिल हुए थे।एसएससी ने सीएचएसएल टियर-1 की आंसर-की 18 जुलाई को जारी की थी। एसएससी सीएचएसएल भर्ती 2024 के तहत 3712 वैकेंसी भरी जाएंगी। टियर- II (कंप्यूटर आधारित परीक्षा) का शेड्यूल जल्द जारी होगा। टियर-2 में दो सेशन होंगे जिसमें पहला सेशन लिखित परीक्षा का और दूसरा स्किल टेस्ट/ टाइपिंग टेस्ट (पद के मुताबिक)। पास और फेल उम्मीदवारों के अंक और फाइनल आंसर-की जल्द ही आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएंगी।क्या थे मिनिमम क्वालिफाइंग मार्क्सअनारक्षित : 30 प्रतिशतओबीसी / EWS - 25 प्रतिशतअन्य - 20 प्रतिशतलोअर डिविजन क्लर्क (एलडीसी)/जूनियर सेक्रेटेरियट असिस्टेंट (जेएसए) :- कैटेगरी कट-ऑफ अंक अभ्यर्थी उपलब्धयूआर 157.36168 6362एससी 139.68408 7003एसटी 129.44568 2950ओबीसी 156.61665 10887ईडब्ल्यूएस 150.51731 6656ईएसएम 78.23008 3698ओएच 124.70219 763एचएच 81.06810 532वीएच 123.78593 583पीडब्ल्यूबीडी- अन्य 72.53530 401कुल - 39835सूची II- डाटा एंट्री ऑपरेटर (डीईओ)/डीईओ ग्रेड ‘ए’ के लिए:- श्रेणी कट-ऑफ अंक अभ्यर्थी उपलब्धयूआर 176.27042 408एससी 166.67647 276एसटी 165.07894 65ओबीसी 176.27042 486ईडब्ल्यूएस 176.27042 192ईएसएम 133.93856 150ओएच 166.25113 53कुल - 1630विभिन्न कारणों से 23 अभ्यर्थियों का रिजल्ट रोका गया है।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan