
SSC CHSL Exam date: सीएचएसएल टियर-2 की परीक्षा तिथि जारी, 3712 पदों के लिए 41000 से ज्यादा मैदान में
कर्मचारी चयन आयोग ने कंबाइंड हायर सेकेंड्री लेवल (सीएचएसएल) एग्जाम 2024 के टियर-2 एग्जाम की तिथि जारी कर दी है। एसएससी सीएचएसएल 2024 टियर-2 एग्जाम 18 नवंबर 2024 को होगा। टियर-1 में सफल होने वाले 41,465 अभ्यर्थी इसमें बैठेंगे। एसएससी सीएचएसएल भर्ती 2024 के तहत 3712 वैकेंसी भरी जाएंगी। लोवर डिवीजनल क्लर्क (एलडीसी) और जूनियर सांख्यिकी अधिकारी (जेएसए) पद के लिए 39,835 अभ्यर्थी जबकि डाटा इंट्री ऑपरेटर के लिए 1,630 अभ्यर्थी सफल हुए हैं।टियर- II कंप्यूटर आधारित परीक्षा होगी। टियर-2 में दो सेशन होंगे जिसमें पहला सेशन लिखित परीक्षा का और दूसरा स्किल टेस्ट/ टाइपिंग टेस्ट (पद के मुताबिक)। टियर-2 में तीन सेक्शन होंगे। प्रत्येक दो दो मोड्यूल होंगे। सेक्शन 1 में मैथमेटिक्स एबिलिटी व रीजनिंग व जनरल इंटेलिजेंस के सवाल होंगे। सेक्शन 2 में इंग्लिश लेंग्वेज व कॉम्पिहेंशन व जनरल अवेयरनेस एवं सेक्शन 3 में कंप्यूटर नॉलेज चेक होगी।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan