
SSC CHSL Exam 2024: जल्द जारी होगा सीएचएसएल परीक्षा 2024 का एडमिट कार्ड, जाने परीक्षा से जुड़ी सारी जानकरी
कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने सीएचएसएल (CHSL) परीक्षा 2024 के टायर- 1 परीक्षा के लिए तारीख का ऐलान कर दिया है। ऑफिशियल नोटिस के अनुसार टायर-1 की परिक्षा कम्प्यूटर माध्यम से पूरे देश में तीन शिफ्ट में होगी। एसएससी सीएचएसएल परीक्षा 2024 1 जुलाई से शुरू होगी। एसएससी CHSL की परीक्षा विभिन्न केंद्रीय विभागों में लोअर डिविजन क्लर्क (LDC), पोस्टल असिस्टेंट (PA), सोर्टिंग असिस्टेंट (SA), डाटा एंट्री ऑपरेटर (DEO) पदों पर भर्ती के लिए करायी जाती है। एसएससी CHSL परीक्षा का पैटर्न और पाठ्यक्रम- एसएससी सीएचएसएल परीक्षा टायर-1 में चार सेक्शन होंगे- 1. जनरल इंटेलीजेंस 2. क्वांटीटेटिव एप्टिट्यूड 3. जनरल अवेयरनेस 4. इंग्लिश उम्मीदवारों स परीक्षा में कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। इन प्रश्नों का कुल अंक 200 होगा। परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी होगी। उम्मीदवार के प्रत्येक प्रश्न का गलत उत्तर देने पर 0.5 अंक कम हो जाएंगे। एसएससी सीएचएसएल टायर- 2 विवरणात्मक परीक्षा माध्यम- पैन और पेपर समय- 60 मिनट कुल अंक- 100फॉर्मेट – निबंध (200-250 शब्द) और पत्र/ आवेदन लेखन (150-250 शब्द) भाषा- इंग्लिश और हिंदी एसएससी सीएचएसएल टायर- 3 स्किल टेस्ट/ टाइपिंग टेस्ट स्किल टेस्ट- डाटा एंट्री ऑपरेटर (DEO) पद डाटा एंट्री स्पीड- 8000 की डिप्रेशन प्रति घंटा समय- 15 मिनट टाइपिंग टेस्ट- पोस्टल असिस्टेंट/ सोर्टिंग असिस्टेंट (SA)/लोअर डिविजन क्लर्क,और कोर्ट क्लर्क टाइपिंग स्पीड- इंग्लिश- 35 शब्द प्रति मिनट हिंदी - 30 शब्द प्रति मिनट समय- 10 मिनट एसएससी सीएचएसएल परीक्षा की महत्वपूर्ण तारीखें- आवेदन करने की तारीख- 8 अप्रैल 2024 से 7 मई 2024एडमिट कार्ड- 27 जून 2024 (सम्भावित)टायर -1 परीक्ष तारीख- 1 जुलाई 2024 से 11 जुलाई 2024 ( तीन शिफ्ट में)परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण जानकारी- उम्मीदवार परीक्षा दिन से पहले ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in से अपना एडमिट कार्ड जरूर डाउनलोड कर लें। एडमिट कार्ड में उम्मीदवार का नाम, रोल नंबर, परीक्षा सेंटर का नाम, परीक्षा का समय आदि लिखा होगा। उम्मीदवार परीक्षा सेंटर्स पर 30 मिनट पहले पहुंचे जिससे वे आसानी से सिक्युरिटी पॉइंट्स पर तलाशी और अपना रजिस्ट्रेशन करा सकें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan