SSC CHSL : एसएससी सीएचएसएल भर्ती परीक्षा खत्म, लाखों अभ्यर्थियों ने छोड़ा एग्जाम, देखें पूरा ब्योरा

SSC CHSL : एसएससी सीएचएसएल भर्ती परीक्षा खत्म, लाखों अभ्यर्थियों ने छोड़ा एग्जाम, देखें पूरा ब्योरा

एसएससी की कम्बाइंड हायर सेकेंडरी लेवल (सीएचएसएल) में तकरीबन 53.48 फीसदी अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। 3712 पदों पर भर्ती के लिए उत्तर प्रदेश और बिहार के 19 जिलों में बने 79 परीक्षा केंद्रों पर एक से 11 जुलाई के मध्य परीक्षा हुई। दोनों प्रदेशों में 8,49,718 (यूपी में 5,75,040 और बिहार में 2,74,774) अभ्यर्थी पंजीकृत थे। परीक्षा में 4,54,500 अभ्यर्थी शामिल हुए। यूपीमें 5,74,944 अभ्यर्थियों में से 2,98,464 अभ्यर्थी (51.90 फीसदी) उपस्थित रहे। वहीं, यूपी के प्रयागराज में 46,721, आगरा में 22750, अलीगढ़ में 4173, बरेली में 11266, कानपुर में 43910, गोरखपुर में 13687, झांसी में 11228, लखनऊ में 56129, मेरठ में 22991, मुरादाबाद में 3506, वाराणसी में 57082 उपस्थित रहे।एसएससी सीएचएसएल भर्ती 2024 के तहत 3712 वैकेंसी भरी जाएंगी। इससे सबसे पहले टीयर- I (कंप्यूटर आधारित परीक्षा) एग्जाम हुआ है। इसमें पास अभ्यर्थियों को टियर- II (कंप्यूटर आधारित परीक्षा) के लिए बुलाया जाएगा।  टियर-2 में दो सेशन होंगे जिसमें पहला सेशन लिखित परीक्षा का और दूसरा स्किल टेस्ट/ टाइपिंग टेस्ट (पद के मुताबिक)। नेगेटिव मार्किंग- एसएससी सीएचएसएल परीक्षा में प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.50 अंकों के नेगेटिव मार्किंग होगी। एसएससी एमटीएस के 8326 पदों के लिए 31 तक आवेदनएसएससी एमटीएस भर्ती के लिए पंजीयन जारी है। एसएससी एमटीएस 2024 के लिए आवेदन 31 जुलाई रात 11 बजे तक कर सकते हैं। एमटीएस में 4,887 एमटीएस और 3,439 हवलदार पदों के लिए परीक्षा अक्टूबर-नवंबर में आयोजित की जाएगी। उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं या समकक्ष परीक्षा पास होना चाहिए। आवेदन करने के लिए आवेदकों को 100 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा। शुल्क का भुगतान करने की अंतिम तिथि एक अगस्त है।

2024-07-12 07:42:03

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan