SSC CHSC Vacancy : पद बढ़े तो सीएचएसएल भर्ती में बढ़ गई अभ्यर्थियों की संख्या, OBC वर्ग के सर्वाधिक फॉर्म

SSC CHSC Vacancy : पद बढ़े तो सीएचएसएल भर्ती में बढ़ गई अभ्यर्थियों की संख्या, OBC वर्ग के सर्वाधिक फॉर्म

कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की सबसे प्रमुख भर्तियों में से एक कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल (सीएचएसएल) एग्जाम 2024 के लिए देशभर के 34.55 लाख बेरोजगारों ने आवेदन किया है। खास बात यह है कि केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, विभागों एवं कार्यालयों में बाबुओं के पद बढ़ने के साथ ही आवेदकों की संख्या में इजाफा हुआ है। 2023 में 1762 पदों के लिए 32.17 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। 2024 में 3712 रिक्त पदों के लिए 34.55 लाख ने दावेदारी की है। हालांकि 2021 की तुलना में इस साल भी आवेदकों की संख्या कम है। कोरोना काल के दौरान 2021 में रिकॉर्ड 38 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था।इस भर्ती के लिए केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, कार्यालयों एवं विभागों में लोअर डिविजन क्लर्क (एलडीसी)/जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट (जेएसए), (पोस्टल असिस्टेंट)/(सॉर्टिंग असिस्टेंट), (डाटा इंट्री ऑपरेटर) के पदों पर भर्ती की जाती है। आयोग ने सूचना का अधिकार अधिनियम के तहत मांगी जानकारी में बताया है कि सीएचएसएल 2024 के लिए 34,55,669 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। इनमें अनारक्षित वर्ग से 6,01,165, अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) 11,69,589, अनुसूचित जाति (एससी) 6,97,478, अनुसूचित जनजाति (एसटी) 2,37,949, आर्थिक रूप से पिछड़े (ईडब्ल्यूएस) 2,02,782 अभ्यर्थी शामिल हैं। 14,686 पूर्व सैनिक और 40,205 दिव्यांग अभ्यर्थियों ने भी आवेदन किया है।वर्षवार पदों और अभ्यर्थियों की संख्यावर्ष पद अभ्यर्थी2024 3712 34,55,6692023 1762 32,17,4422022 4522 32,35,4742021 6013 38,05,359टियर-1 परीक्षा का आयोजन जून- जुलाई 2024 में होगा। टियर-2 का समय बाद में बताया जाएगा। अगर चयन प्रक्रिया की बात करें तो सबसे पहले टीयर- I (कंप्यूटर आधारित परीक्षा) एग्जाम होगा। इसमें पास अभ्यर्थियों को टियर- II (कंप्यूटर आधारित परीक्षा) के लिए बुलाया जाएगा। टीयर- I के पेपर में  4 भाग होंगे जिनमें प्रत्येक में विभिन्न विषयों के 25 प्रश्न होंगे। सभी प्रश्न ऑब्जेक्टिव टाइप मल्टीपल चॉइस वाले होंगे। विषयों में इंग्लिश लैंग्वेंज, जनरल इंटेलिजेंस, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड (बेसिक अरिथमेटिक स्किल) और जनरल अवेयरनेस शामिल हैं। परीक्षा में प्रत्येक गलत प्रतिक्रिया के लिए 0.50 अंकों के नेगेटिव मार्किंग के साथ ऑब्जेक्टिव टाइप के मल्टीपल चॉइस प्रश्न होंगे।  टीयर -1 पेपर लिखने के लिए उम्मीदवारों को कुल 60 मिनट का समय दिया जाएगा। टीयर-1 में पास अभ्यर्थियों को टियर-2 के लिए बुलाया जाएगा। टियर-2 में दो सेशन होंगे जिसमें पहला सेशन लिखित परीक्षा का और दूसरा स्किल टेस्ट/ टाइपिंग टेस्ट (पद के मुताबिक)। कई शिफ्टों में एग्जाम होगा तो मार्क्स नॉर्मलाइज्ड किए जाएंगे। नॉर्मलाइज्ड मार्क्स से ही रिजल्ट जारी होगा।नेगेटिव मार्किंग- एसएससी सीएचएसएल परीक्षा में प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.50 अंकों के नेगेटिव मार्किंग होगी। 

2024-05-21 10:17:51

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan