SSC CGL : यूपी और बिहार में 881582 लाख अभ्यर्थी देंगे सीजीएल टियर-1 परीक्षा, जानें कहां कितने परीक्षार्थी

SSC CGL : यूपी और बिहार में 881582 लाख अभ्यर्थी देंगे सीजीएल टियर-1 परीक्षा, जानें कहां कितने परीक्षार्थी

कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की ओर से संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा (सीजीएल) टियर-1 नौ से 26 सितंबर के बीच प्रस्तावित है। यह परीक्षा यूपी और बिहार के 18 जिलों में तीन पालियों में आयोजित की जाएगी। टियर-1 कंप्यूटर आधारित परीक्षा के लिए दोनों प्रदेशों में 89 केंद्रों पर 8,81,582 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। 61 परीक्षा केंद्र उत्तर प्रदेश में हैं। यहां 6,16,306 अभ्यर्थी शामिल होंगे। वहीं बिहार के 28 केंद्रों पर 2,65,276 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। सुबह नौ से 10 बजे, दोपहर 12:30 से 1:30 तक और शाम चार से पांच बजे की पाली में परीक्षा होगी।एसएससी सीजीएल के जरिए केंद्र सरकार के मंत्रालय, विभागों, कार्यालयों में ग्रुप बी और सी की 17,727 संभावित रिक्तियों पर भर्ती करेगा। आवेदन 27 जुलाई तक लिए गए थे।एसएससी की ओर से जारी सूचना के मुताबिक पटना में 17 केंद्रों पर 1,72,350, प्रयागराज में 10 केंद्रों पर 89,496, कानपुर में 10 केंद्रों पर 1,19,200, लखनऊ में 11 केंद्रों पर 1,16,028, वाराणसी के नौ केंद्रों पर 1,00,939, आगरा के सात केंद्रों पर 51,600, अलीगढ़ में 7122, आरा में 8100, दरभंगा में 7872 व मुरादाबाद में 5400 अभ्यर्थी शामिल होंगे। बरेली में 34692, गोरखपुर में 23040, मुजफ्फरपुर में 23760 अभ्यर्थी, भागलपुर में 22,320, गया में 12240, झांसी में 19469, मेरठ में 33,120 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं।पद - असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर (ASO), असिस्टेंट, इंस्पेक्टर (CGST और सेंट्रल एक्साइज), इंस्पेक्टर (प्रिवेंटिव ऑफिसर), असिस्टेंट इन्फोर्समेंट ऑफिसर (AEO), सब-इंस्पेक्टर CBI, सब-इंस्पेक्टर नारकोटिक्स, अपर डिविजन क्लर्क (UDC), टैक्स असिस्टेंट आदि।ये भी पढ़े:झारखंड सीजीएल भर्ती परीक्षा की तिथि घोषित, एडमिट कार्ड कब आएंगेइन विभागों में होगी भर्ती :केंद्रीय सचिवालय सेवाइंटेलिजेंस ब्यूरोरेल मंत्रालयविदेश मामलों के मंत्रालयरक्षा मंत्रालयचुनाव आयोगराष्ट्रीय सूचना केंद्र (NIC) - इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालयकेंद्रीय प्रशासनिक अधिकरण (CAT)संसदीय मामलों के मंत्रालयकेंद्रीय सूचना आयोग (CIC)केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (CBIC) - वित्त मंत्रालयडाक विभाग - संचार मंत्रालयवस्त्र मंत्रालयखनन मंत्रालयभारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (TRAI)राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) - गृह मंत्रालयराष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC)

2024-08-24 06:59:33

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan