SSC CGL Notification Update 2024: SSC जल्द करेगा CGL परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन रिलीज,आयोग ने किया तारीखों में बदलाव

SSC CGL Notification Update 2024: SSC जल्द करेगा CGL परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन रिलीज,आयोग ने किया तारीखों में बदलाव

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने संयुक्त स्नातक स्तरीय (CGL) परीक्षा की तारीखों में बदलाव किया है। एसएससी सीसीएल परीक्षा 2024 का नोटिफिकेशन ऑफिशियल कैलेंडर 2024 के अनुसार 11 जून को आने वाला था, लेकिन अभी तक जारी नहीं हुआ है। अब एसएससी सीसीएल परीक्षा 2024 के नोटिफिकेशन की नई तारीख सामने आ गई है। एसएससी सीजीएल 2024 का नोटिफिकेशन 24 जून को जारी करेगा। आवेदन करने की आखिरी तारीख 24 जुलाई होगी। इच्छुक उम्मीदवार नोटिफिकेशन को एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर चेक कर पाएंगे और उसे डाउनलोड भी कर सकते हैं। आपको बता दें कि पिछले वर्ष एसएससी ने सीसीएल परीक्षा 2023 का नोटिफिकेशन 3 अप्रैल को रिलीज किया था। आवेदन के लिए आखिरी तारीख 3 मई थी। पिछले साल एसएससी ने नोटिफिकेशन विभिन्न केंद्रीय विभागों में 8,415 पदों पर भर्ती निकाली थी। एसएससी सीजीएल नोटिफिकेशन में ग्रुप बी और ग्रुप सी के पदों के लिए भर्ती की जाएगी। इन पदों में असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर, असिस्टेंट अकाउंट ऑफिसर, इंस्पेक्टर, सब- इंस्पेक्टर, असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर, असिस्टेंट एनफोर्समेंट ऑफिसर, इंस्पेक्टर ऑफ इनकम टैक्स, सीनियर सेक्रेट्रिएट असिस्टेंट/ अपर डिविजन क्लर्क, ऑडिटर, टैक्स असिस्टेंट, अकाउंटेंट/ जूनियर अकाउंटेंट,जूनियर स्टेट्सटिकल ऑफिसर और स्टेट्सटिकल इनवेस्टिगेटर ग्रेड- II  आदि शामिल हैं। परीक्षा की तारीख- जो भी उम्मीदवार एप्लीकेशन फॉर्म भरेंगे वो एसएससी सीजीएल टायर- I की परीक्षा देंगे। टायर- I की परीक्षा सितंबर या अक्टूबर माह में हो सकती है। SSC CGL के लिए शैक्षणिक योग्यता- उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या कॉलेज से ग्रेजुएशन डिग्री होनी चाहिए। हालांकि JSO पद के लिए उम्मीदवार के पास ग्रेजुएशन डिग्री के साथ बारहवीं में गणित में कम से कम 60 प्रतिशत अंक या फिर ग्रेजुएशन में स्टेटिक्स विषय पढ़ा होना चाहिए। SSC CGL का सिलेक्शन प्रक्रिया- 1.    टायर- 1 की परीक्षा कंप्यूटर माध्यम से होगी, जिसमें जनरल इंटेलीजेंस, जनरल अवेयरनेस, इंग्लिश और लॉजिकल रिजनिंग के प्रश्न पूछे जाते हैं। 2.    टायर- 2 की परीक्षा भी कम्यूटर माध्यम से होगी। जिसमें ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जाएंगे।

2024-06-20 10:25:04

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan