SSC CGL Notification 2024: ग्रुप B और C के 17,727 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी, आज से शुरू हुए आवेदन

SSC CGL Notification 2024: ग्रुप B और C के 17,727 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी, आज से शुरू हुए आवेदन

SSC Combined Graduate Level CGL Notification 2024: कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आज, 24 जून को एसएससी सीजीएल का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा, 2024 के लिए एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर नोटिफिकेशन देख सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन जमा करने की प्रक्रिया को आज से शुरू कर दिया गया है, जो 24 जुलाई 2024 को समाप्त होगी। बता दें, आवेदन की प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन है। ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। आवेदन फीस के रूप में जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों को 100 रुपये का भुगतान करना होगा।इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से लगभग 17,727 रिक्तियां भरी जाएंगी। हालांकि ये रिक्तियां अस्थाई हैं,  जिसे बढ़ाया या घटाया जा सकता है। वहीं उम्र सीमा की बात करें, न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र सीमा 32 साल निर्धारित की गई है। SC/ST, OBC, PwBD कैटेगरी के उम्मीदवारों को उम्र सीमा में छूट दी गई है।SSC CGL 2024- नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां करें क्लिक जानें- शैक्षणिक योग्यताSSC CGL ग्रुप बी और ग्रुप सी के पदों के सभी पदों के लिए वही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं, जिन्होंने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन की डिग्री ली हो। शैक्षणिक योग्यता संबंधित अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन देखने की सलाह दी जाती है।यहां देखें SSC CGL 2024 का पूरा शेड्यूल- ऑनलाइन आवेदन जमा करने की तिथि-  24-06-2024 से 24-07-2024- ऑनलाइन प्राप्त करने की अंतिम तिथि एवं समयआवेदन- 24-07-2024 (23:00)- ऑनलाइन फीस भुगतान करने की अंतिम तिथि और समय- 25-07-2024 (23:00)-  'आवेदन फॉर्म के लिए 'करेक्शन विंडो', जिसमें ऑनलाइन भुगतान भी शामिल है- 10-08-2024 से 11-08-2024 (23:00)-  टियर-I (कंप्यूटर आधारित परीक्षा) का संभावित शेड्यूल-  सितंबर-अक्टूबर, 2024-  टियर-II (कंप्यूटर आधारित परीक्षा) का  संभावित शेड्यूल-  दिसंबर, 2024बता दें, SSC CGL भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से ग्रुप B और ग्रुप C के पदों को भरा जाएगा। जिसमें असिस्टेंट अकाउंट ऑफिसर, इंस्पेक्टर, सब- इंस्पेक्टर, असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर, असिस्टेंट एनफोर्समेंट ऑफिसर, इंस्पेक्टर ऑफ इनकम टैक्स, सीनियर सेक्रेट्रिएट असिस्टेंट/ अपर डिविजन क्लर्क, ऑडिटर, टैक्स असिस्टेंट, अकाउंटेंट/ जूनियर अकाउंटेंट,जूनियर स्टेट्सटिकल ऑफिसर और स्टेट्सटिकल इनवेस्टिगेटर ग्रेड- II आदि पद शामिल हैं।

2024-06-24 17:28:09

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan