SSC CGL Exam 2024: आयोग ने सीजीएल टियर-1 परीक्षा के लिए ssc.gov.in पर जारी की तारीख, जानें पूरी जानकारी

SSC CGL Exam 2024: आयोग ने सीजीएल टियर-1 परीक्षा के लिए ssc.gov.in पर जारी की तारीख, जानें पूरी जानकारी

स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) ने सीजीएल परीक्षा टियर-1 के लिए आज 8 अगस्त, 2024 को तारीखों की घोषणा कर दी है। अगर आप ने भी संयुक्त स्नातक लेवल परीक्षा टियर- 1 के लिए आवेदन किया है तो आप ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर ऑफिशियल नोटिस को पढ़ सकते हैं। ऑफिशियल नोटिस के मुताबिक एसएससी सीजीएल टियर-1 2024 परीक्षा का आयोजन 9 सितंबर, 2024 से 26 सितंबर, 2024 तक कराया जाएगा। आयोग ने नोटिस में कहा है कि उम्मीदवारों को यह सलाह दी जाती है कि वे नियमित रूप से ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in को आने वाले अपडेट के लिए चेक करते रहें। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से लगभग 17,727 रिक्तियां भरी जाएंगी। हालांकि ये रिक्तियां अस्थाई हैं,  जिसे बढ़ाया या घटाया जा सकता है। वहीं उम्र सीमा की बात करें, न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र सीमा 32 साल निर्धारित की गई है। SC/ST, OBC, PwBD कैटेगरी के उम्मीदवारों को उम्र सीमा में छूट दी गई है।SSC CGL भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से ग्रुप B और ग्रुप C के पदों को भरा जाएगा। जिसमें असिस्टेंट अकाउंट ऑफिसर, इंस्पेक्टर, सब- इंस्पेक्टर, असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर, असिस्टेंट एनफोर्समेंट ऑफिसर, इंस्पेक्टर ऑफ इनकम टैक्स, सीनियर सेक्रेट्रिएट असिस्टेंट/ अपर डिविजन क्लर्क, ऑडिटर, टैक्स असिस्टेंट, अकाउंटेंट/ जूनियर अकाउंटेंट,जूनियर स्टेट्सटिकल ऑफिसर और स्टेट्सटिकल इनवेस्टिगेटर ग्रेड- II आदि पद शामिल हैं।SSC CGL के लिए शैक्षणिक योग्यता- उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या कॉलेज से ग्रेजुएशन डिग्री होनी चाहिए। हालांकि JSO पद के लिए उम्मीदवार के पास ग्रेजुएशन डिग्री के साथ बारहवीं में गणित में कम से कम 60 प्रतिशत अंक या फिर ग्रेजुएशन में स्टेटिक्स विषय पढ़ा होना चाहिए। SSC CGL का सिलेक्शन प्रक्रिया- 1.    टायर- 1 की परीक्षा कंप्यूटर माध्यम से होगी, जिसमें जनरल इंटेलीजेंस, जनरल अवेयरनेस, इंग्लिश और लॉजिकल रिजनिंग के प्रश्न पूछे जाते हैं। 2.    टायर- 2 की परीक्षा भी कम्यूटर माध्यम से होगी। जिसमें ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जाएंगे।

2024-08-08 21:55:31

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan