SSC CGL 2024: घर बैठे मोबाइल फोन या लैपटॉप से ऐसे भर सकते हैं फॉर्म, शेयर किए गए टिप्स

SSC CGL 2024: घर बैठे मोबाइल फोन या लैपटॉप से ऐसे भर सकते हैं फॉर्म, शेयर किए गए टिप्स

SSC CGL 2024 Application Process: कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आज, 24 जून को एसएससी सीजीएल का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया था। जिसके माध्मम से 17,727 पदों पर भर्ती होनी है। आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और 24 जुलाई तक फॉर्म भर सकते हैं।परीक्षा के लिए फॉर्म ऑनलाइन माध्यम से भरे जाएंगे। ऑनलाइन आवेदन के लिए आप घर बैठे अपने मोबाइल फोन या लैपटॉप से आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आसानी से फॉर्म भर सकते हैं।  हालांकि कई आवेदकों को आवेदन फॉर्म भरने में परेशानी हो रही है, लेकिन कैफे ऑपरेटर यथार्थ अनंत ने बताया कि फॉर्म को भरने में कम से कम 20 मिनट का समय लगता है। इसके चलते छात्रों को कैफे में भीड़ के कारण घंटों इंतजार करना पड़ता है, लेकिन छात्र अपने घर पर भी फॉर्म भर सकते हैं। एक न्यूज वेबसाइट से बात करते हुए अनंत ने बताया कि छात्र अपना फॉर्म खुद भर सकते हैं। फॉर्म भरने के दौरान कुछ बातों को ध्यान रखना जरूरी है।यथार्थ ने कहा कि छात्र अपने फोन या लैपटॉप के जरिए आसानी से फॉर्म भर सकते हैं। इसी के साथ छात्र आवेदन फीस का भुगतान डेबिट कार्ड, यूपीआई या इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से कर सकते हैं। उन्होंने सलाह दी, जिन आवेदकों को फॉर्म भरने मे  परेशानी हो रही है, वे एक बार SSC की ओर से जारी दिशानिर्देश को पढ़ लें, और  इसके अलावा यूट्यूब से मदद ले सकते हैं। यहां आवेदन को कई ऐसे चैनल मिलेंगे, जहां स्टेप बाई स्टेप फॉर्म भरने के तरीकों के बारे में बताया गया है।बता दें, SSC CGL के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 24 जुलाई है और आवेदन फीस भुगतान करने की आखिरी तारीख 25 जुलाई है। करेक्शन विंडो 10 और 11 अगस्त को खुली रहेगी। परीक्षा सितंबर या अक्टूबर 2024 में आयोजित होने की संभावना है।इस फॉर्म को भरने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 32 वर्ष हो सकती है। आयु का मूल्यांकन 1 अगस्त, 2024 के आधार पर किया जाएगा। वहीं, जनरल और ओबीसी कैटेगरी के लिए आवेदन फीस 100 रुपये है, जबकि एससी, एसटी, महिला, भूतपूर्व सैनिक उम्मीदवार, शारीरिक रूप से विकलांग या दिव्यांगों के लिए कोई आवेदन फीस नहीं है।इस साल SSC CGL परीक्षा के माध्यम से कुल 17727 पदों को भर्ती रिक्तियां प्रकाशित की गई हैं। छात्रों का चयन टियर 1 और टियर 2 में उनके समग्र प्रदर्शन के आधार पर होगा।बता दें, SSC CGL भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से ग्रुप B और ग्रुप C के पदों को भरा जाएगा। जिसमें असिस्टेंट अकाउंट ऑफिसर, इंस्पेक्टर, सब- इंस्पेक्टर, असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर, असिस्टेंट एनफोर्समेंट ऑफिसर, इंस्पेक्टर ऑफ इनकम टैक्स, सीनियर सेक्रेट्रिएट असिस्टेंट/ अपर डिविजन क्लर्क, ऑडिटर, टैक्स असिस्टेंट, अकाउंटेंट/ जूनियर अकाउंटेंट,जूनियर स्टेट्सटिकल ऑफिसर और स्टेट्सटिकल इनवेस्टिगेटर ग्रेड- II आदि पद शामिल हैं।SSC CGL 2024 Application Process: इन स्टेप्स को फॉलो करते हुए करें आवेदनस्टेप 1: एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं।स्टेप 2:  अब होम पेज पर जरूरी जानकारी प्रदान करके अपना रजिस्ट्रेशन करें।स्टेप 3: एसएमएस या मेल के माध्यम से प्राप्त यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज करके अपने अकाउंट में लॉग इन करें।स्टेप 4: अब, आवेदन फॉर्म भरें।स्टेप 5: आवश्यक डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और आवेदन फीस का भुगतान करें।स्टेप 6:  फॉर्म को सबमिट करें और भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना भूलें। 

2024-07-09 15:48:22

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan