
Sheikh Hasina Education: बांग्लादेश की पूर्व PM शेख हसीना कितनी पढ़ी-लिखी हैं और उन्हें कौन-से अवॉर्ड मिले हैं?
Sheikh Hasina Education: बांग्लादेश में सेना ने तख्तापलट कर दिया है। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इसी के साथ देश में हो रही भारी हिंसा और सेना के तख्तापलट से उन्होंने देश छोड़ दिया है। बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने 15 साल तक बांग्लादेश के प्रधानमंत्री का पद संभाला है। आइए आपको बताते हैं कि शेख हसीना ने कहाँ से और कितनी पढ़ाई की है। शेख हसीना का जन्म 28 सितंबर, 1947 को एक बंगाली मुस्लिम परिवार में हुआ था। उनके पिता शेख मुजीबुर रहमान को बांग्लादेश का जनक कहा जाता है, वे बांग्लादेश के प्रथम राष्ट्रपति थे। आपको बता दें कि 15 अगस्त 1975 में बांग्लादेश में सैन्य तख्तापलट होने से उनके परिवार के बहुत सारे लोगों ने अपनी जान गंवाई थी। शेख हसीना उस समय बांग्लादेश में नहीं थीं। शेख हसीना की प्रारंभिक शिक्षा बांग्लादेश की राजधानी ढाका में ही हुई थी। इसके बाद उन्होंने अपनी पढ़ाई बांग्लादेश के शेर-ए-बांग्ला गर्ल्स स्कूल और कॉलेज से की थी। उन्होंने अपनी सेकेंडरी एजुकेशन अजीमपुर गर्ल्स हाई स्कूल से पूरी की है। इसके बाद उन्होंने अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई ढाका यूनिवर्सिटी के ईडन मेहिला कॉलेज से की है, जहां वे छात्र नेता भी रही हैं। आपको बता दें कि शेख हसीना को बांग्ला, इंग्लिश के साथ-साथ हिंदी भाषा का भी ज्ञान है। आपको बता दें कि शेख हसीना ने बांग्लादेश में बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान साइंस एंड टेक्नोलॉजी यूनिवर्सिटी और मौलाना भशानी साइंस एंड टेक्नोलॉजी यूनिवर्सिटी की स्थापना की है। शेख हसीना को कौन-कौन से अवॉर्ड मिले हैं- 1. 1998 में अखिल भारतीय शांति परिषद द्वारा मदर टेरेसा पुरस्कार2. 1998 में महात्मा M.K.गांधी फाउंडेशन ओस्लो, नॉर्वे द्वारा M.K. गांधी अवॉर्ड3. 2000 में पर्ल एस. बक पुरस्कार 4. 2014 में महिला सशक्तिकरण और लड़कियों की शिक्षा के प्रति उनकी प्रतिबद्धता के लिए यूनेस्को पीस ट्री पुरस्कार 5. 2009 इंदिरा गांधी पुरस्कार6. 2015 लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार7. 1999 ढाका विश्वविद्यालय द्वारा ऑनरी डॉक्टर ऑफ लॉ
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan