
SBI Vacancy 2024: एसबीआई ने निकाली 1000 से ज्यादा पदों पर भर्ती, 8 अगस्त तक करें आवेदन
SBI Vacancy 2024 : देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में स्पेशल कैडर अफसरों की बंपर भर्ती निकाली गई है। यह भर्ती कॉन्ट्रेक्ट पर निकली है। रिक्त पदों में डेवलमेंट मैनेजर, रिलेशनशिप मैनेजर, वीआर वेल्थ, इनवेस्टमेंट ऑफिसर व रीजनल हेड जैसे पद शामिल हैं। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन bank.sbi/careers पर आज 19 जुलाई से शुरू हो गए हैं। एप्लाई करने की अंतिम तिथि 08 अगस्त 2024 है। उम्मीदवारों को उनकी योग्यता व अनुभव के आधार पर इंटरव्यू के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को सभी आवश्यक दस्तावेज (संक्षिप्त बायोडाटा, आईडी प्रमाण, आयु प्रमाण, जाति प्रमाण पत्र, पीडब्ल्यूबीडी प्रमाण पत्र , शैक्षिक योग्यता, अनुभव प्रमाणपत्र) अपलोड करना आवश्यक है। दस्तावेज अपलोड न करने पर शॉर्टलिस्टिंग/साक्षात्कार के लिए उनके आवेदन/उम्मीदवारी पर विचार नहीं किया जाएगा।वैकेंसी सेंट्रल रिसर्च टीम (प्रोडक्ट लीड) रेगुलर पद - 02सेंट्रल रिसर्च टीम (सपोर्ट ) रेगुलर पद - 02प्रोजेक्ट डेवलपमेंट मैनेजर (टेक्नोलॉजी) रेगुलर - 01प्रोजेक्ट डेवलपमेंट मैनेजर (बिजनेस) रेगुलर पद - 2रिलेशनशिप मैनेजर आरएम रेगुलर पद- 150रिलेशनशिप मैनेजर आरएम बैकलॉग पोस्ट-123वीपी वेल्थ रेगुलर पद - 600वीपी वेल्थ बैकलॉग पोस्ट-43रिलेशनशिप मैनेजर - टीम लीड रेगुलर पद - 21रिलेशनशिप मैनेजर - टीम लीड बैकलॉग पोस्ट- 11रीजनल हेड रेगुलर पद-02रीजनल हेड बैकलॉग पद-04इनवेस्टमेंट एक्सपर्ट रेगुलर पोस्ट-30इनवेस्टमेंट ऑफिसर रेगुलर पद - 23इनवेस्टमेंट ऑफिसर बैकलॉग पद- 26 आवेदन फीसजनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस - 750 रुपयेएससी, एसटी, दिव्यांग - 0
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan