
SBI Vacancy 2024: एसबीआई में 150 पदों पर निकली भर्ती, नहीं होगी लिखित परीक्षा
SBI Vacancy 2024 : देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर के पदों पर भर्ती निकाली गई है। ट्रेड फाइनेंस ऑफिसर (MMGS-II) की 150 वैकेंसी (SBI Recruitment 2024) निकली हैं। रिक्त पदों में 61 अनारक्षित हैं, 25 एससी, 11 एसटी, 38 ओबीसी और 15 ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए आरक्षित हैं। जॉब लगने पर पोस्टिंग हैदराबाद और कोलकाता में संभावित है। आवेदन की प्रक्रिया आज 7 जून से शुरू हो गई है। अंतिम तिथि 27 जून 2024 तय की गई है। इच्छुक उम्मीदवार sbi.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। योग्यता - किसी भी विषय से ग्रेजुएशन । एवं आईआईबीएफ से फॉरेक्स में सर्टिफिकेट कोर्स। सीडीसीएस सर्टिफिकेशन वाले को प्राथमिकता दी जाएगी। किसी भी शेड्यूल्ड बैंक में ट्रेड फाइनेंस में एग्जीक्यूटिव के तौर पर सुपरवाइजरी रोल में कम से कम 2 साल का कार्य का अनुभव। वेतन - 48170-1740/1-49910-1990/10-69810 यहां पढ़ें पूरा नोटिफिकेशनचयन कैसे होगा पहले उम्मीदवारों को उनकी योग्यता व अनुभव के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। शॉर्टलिस्ट अभ्यर्थियों को सीधा इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। इंटरव्यू 100 नंबर का होगा। नियुक्ति के बाद प्रोबेशन पीरियड 6 माह का होगा।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan