
SBI RECRUITMENT 2024: SBI में स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर पदों पर निकली नौकरी, जानें योग्यता समेत अन्य डिटेल्स
Bank Jobs 2024: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने विभिन्न स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 58 पदों पर भर्ती की जाएगी। आवेदन करने के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार को ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in/web/careers/current-openings पर जाना होगा। आवेदन की प्रक्रिया आज 3 सितंबर से शुरू हुई है और आवेदन करने की आखिरी तारीख 24 सितंबर, 2024 है। उम्मीदवार आवेदन करने से पहले योग्यता समेत अन्य खास जानकारियों को जरूर जान लें।इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट (आईटी-आर्किटेक्ट), असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट, सीनियर स्पेशलिस्ट एक्जीक्यूटिव, असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट (सिक्योरिटी एंड रिस्क मैनेजमेंट) आदि पदों पर नियुक्ति की जाएगी।आयु सीमा-1. डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट पद के लिए उम्मीदवार की उम्र 31 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए।2. असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट पदों के लिए कैंडिडेट की उम्र 29 से 42 वर्ष होनी चाहिए।3. सीनियर स्पेशल एक्जीक्यूटिव पदों के लिए कैंडिडेट की उम्र 27 से 40 वर्ष होनी चाहिए।4. आपको बता दें कि कैंडिडेट की आयु की गणना 31 अगस्त, 2024 के अनुसार की जाएगी।एसबीआई स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर पदों के लिए कैसे अप्लाई करें-1. सबसे पहले कैंडिडेट को ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in/web/careers/current-openings पर जाना होगा।2. इसके बाद आपको अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा।3. इसके बाद आपको अपना एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा।4. अब आप मांगे गए जरूरी डॉक्यूमेंट को अपलोड कर दीजिए और एप्लीकेशन फीस को जमा कर दीजिए।5. इसके बाद आप एक बार एप्लीकेशन फॉर्म को ध्यान से चेक कीजिए और उसे सबमिट कर दीजिए।एप्लीकेशन फीस-जनरल, ओबीसी और EWS कैटेगरी के उम्मीदवारों को 750 रुपये की एप्लीकेशन फीस देनी होगी। इसके अलावा एससी,एसटी और PwBD के उम्मीदवारों को कोई एप्लीकेशन फीस नहीं जमा करनी होगी।शैक्षणिक योग्यता हर पद के लिए अलग- अलग है, इसलिए उम्मीदवार अप्लाई करने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन जरूर पढ़ें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Learningcity. Publisher: livehindustan